जयपुर. इंस्पेक्टर खलील अहमद खिलजी ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि किसी समय रामगंज में ड्यूटी करता था और आप सभी लोगों को कोरोना के संबंध में सावधानी बरतने के लिए मैसेज देता था, लेकिन आज मैं खुद कोरोना की चपेट में हूं. तमाम सावधानियों के बावजूद भी कुछ लापरवाही रही जिसके चलते मैं कोरोना संक्रमित हो गया और पिछले 5 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती हूं, जहां मेरा ऑक्सीजन लेवल 90 के आसपास है.
इंस्पेटर आगे बताते हैं कि मेरे फेफड़ों में काफी डैमेज हुआ है और मेरी रिकवरी भी काफी स्लो है. मेरे लिए आप सभी ऊपर वाले से दुआ करें और साथ ही मेरी आप सभी से हाथ जोड़कर विनती है कि इस बीमारी को हल्के में ना लें और तमाम सावधानियां बरतें. मेरे जैसा समझदार आदमी भी इस बीमारी की चपेट में आकर अस्पताल पहुंच गया है. भावुक होकर इंस्पेक्टर खलील अहमद खिलजी ने यह भी कहा कि जिंदगी ऊपर वाले के हाथ में है. यह हमारा ईमान है, मैं अपना फर्ज पूरा करते हुए जा रहा हूं. हो सकता है चला जाऊं, आप लोग अपना ध्यान रखो. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करो, मास्क लगाओ, घर और मोहल्ले में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन करो, लगातार हाथ धोते रहो, खाना साथ बैठकर मत खाओ.