जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के आंकड़े (Corona in Rajasthan) बढ़ने लगे हैं. पिछले 1 सप्ताह से बढ़ रहे आंकड़ों ने आम जनता के साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आज शाम 4:00 बजे कोरोना की रिव्यू मीटिंग (Corona Review Meeting) बुलाई है. जानकारों की मानें तो इस रिव्यू मीटिंग में छूट की दायरों में कटौती किए जाने पर चर्चा संभव है.
पढ़ें- कोरोना के नये वेरिएंट मिलने से दुनियाभर में हाहाकार, पाबंदिया शुरू
मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली इस कोरोना की मीटिंग (Corona Review Meeting) में कोर कमेटी के सदस्यों के साथ संबंधित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में नवंबर के आखिरी में जारी होने वाली नई गाइडलाइन पर खास चर्चा हो सकती है. सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों जो छूट का दायरा बढ़ाया गया था उसमें कटौती की जा सकती है.
सरकार इस बात को लेकर भी सख्ती दिखा सकती है कि पिछले कुछ दिनों से लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. बाजारों में जिस तरीके से बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लोग घूम रहे हैं, इसको लेकर भी बैठक में चर्चा होगी. इसके साथ ही संभावित तीसरी लहर को रोकने को लेकर चर्चा की जाएगी.
यह हो सकती है कटौती