जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है. खासकर राजधानी जयपुर से बीते 3 दिनों से लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं 3 दिन बाद जयपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला भी खेला जाना है लेकिन इसी बीच कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है.
रविवार को प्रदेश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है और प्रदेश से 16 नए मरीज सामने आए हैं. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं. रविवार को जयपुर में 12 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. बीते 3 दिनों की बात की जाए तो अकेले जयपुर में 30 मामले संक्रमण के दर्ज किए जा चुके हैं.