जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण (corona cases in Jaipur) के आंकड़े एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. जयपुर के स्कूलों में कई बच्चे संक्रमित मिले हैं. गुरुवार को भी जयपुर में 6 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से दो बच्चे सरकारी स्कूल के (school student Corona positive) हैं.
जयपुर में गुरुवार को 17 कोरोना संक्रमित मरीज (Rajasthan Corona Update) मिले हैं, उनमें 6 स्कूली बच्चे हैं. झालाना स्थित सरकारी स्कूल के दो बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल (Jayshree Periwal International School) के भी दो और बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि दो बच्चे ऐसे हैं, जो ऑनलाइन क्लासेज ले रहे थे. उनकी भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें.Corona in Jaipur Schools : 2 स्कूली बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, दोनों स्कूलों में 3 दिन के लिए ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक
बता दें कि बुधवार को जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल में एक साथ 12 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इधर कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची में स्कूली बच्चों की लगातार बढ़ती संख्या से अभिभावक खौफ में हैं. अभिभावक लगातार ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 15 नवंबर से शिक्षण संस्थाओं को पूरी क्षमता के साथ खोला गया है. इसके बाद से स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
राजस्थान में हर दिन कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को प्रदेश में संक्रमण के 29 नए मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें सबसे अधिक 17 मामले राजधानी जयपुर से सामने आए हैं. इसके अलावा अजमेर से 3, बीकानेर से 3, बाड़मेर से 2, दौसा से 2 और नागौर से संक्रमण के 2 नए मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या (active case in Rajathan) बढ़कर 155 हो गई है.