राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL : नगर निगम के राजस्व पर कोरोना इंपैक्ट...अब नई पार्किंग और होर्डिंग साइट्स सुधारेंगी दशा - jaipur heritage nagar nigam

जयपुर नगर निगम प्रशासन ने प्राइवेट फर्म के साथ नगरीय विकास कर की वसूली करना शुरू किया. लेकिन वह भी अब तक फेल साबित हुई है. ऐसे में दोनों नगर निगम राजस्व बढ़ाने के लिए पुराने बकायेदारों को टटोलने के साथ नए ट्रेड नियमों, पार्किंग साइट और होर्डिंग साइट पर काम कर रहे हैं.

Jaipur Municipal Corporation Revenue, New parking and hoarding sites jaipur, New parking sites in jaipur
नगर निगम के राजस्व पर कोरोना इंपैक्ट

By

Published : Mar 3, 2021, 8:52 PM IST

जयपुर.जयपुर के दोनों नगर निगमों की आर्थिक स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते साल जिस नगर निगम ने 3 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 177 करोड रुपए का राजस्व वसूल किया था, उसका आधा भी वर्तमान वित्तीय वर्ष में दोनों निगम की झोली में नहीं आया. देखिये ये खास रिपोर्ट...

नगर निगम के राजस्व को बढ़ाने की कवायद

नगर निगम प्रशासन ने प्राइवेट फर्म के साथ नगरीय विकास कर की वसूली करनी शुरू की, वह भी अब तक फेल साबित हुई है. ऐसे में दोनों नगर निगम राजस्व बढ़ाने के लिए पुराने बकायेदारों को टटोलने के साथ नए ट्रेड नियमों, पार्किंग साइट और होर्डिंग साइट पर काम कर रहे हैं.

हेरिटेज नगर निगम को नहीं मिले 40 फीसदी स्रोत

प्रदेश में फैले कोरोना का असर जयपुर के दोनों नगर निगम की वित्तीय स्थिति भी पड़ा. हालांकि आर्थिक तंगी से जूझ रहे जयपुर नगर निगम प्रशासन अब अपने रेवेन्यू सोर्स बढ़ाने में जुटा हुआ है. पहले राजस्व अधिकारियों पर निर्भर न रहते हुए दोनों निगमों में नगरीय विकास कर और होर्डिंग टैक्स की वसूली का काम प्राइवेट फर्म से कराना शुरू किया गया.

पढ़ें- फर्जीवाड़ा! 'चारण' के चरण थमे, 10 हजार कमाने वाले Taxi ड्राइवर को 5 करोड़ टैक्स चुकाने का नोटिस

अब 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों पर स्वयं के राजस्व के स्रोत बढ़ाने के लिए पीजी हॉस्टल, कोचिंग सेंटर, निजी अस्पताल, तंबाकू उत्पाद बेचने वाले और ट्रेड लाइसेंस के 5 नियम बनाकर राज्य सरकार को गजट नोटिफिकेशन और अप्रूवल के लिए भेजा गया है. इसके अलावा नई होर्डिंग साइट और पार्किंग साइट को भी चिन्हित किया जा रहा है.

नई पार्किंग साइट्स की तलाश है निगम को

हेरिटेज नगर निगम के रेवेन्यू उपायुक्त दिलीप शर्मा की माने तो 60:40 का अनुपात राजस्व के मामले में आकलन किया गया था. लेकिन हेरिटेज नगर निगम को राजस्व के 40% स्रोत नहीं मिले हैं. हालांकि यूडी टैक्स का 40 फ़ीसदी टारगेट लिया है. कोशिश की जा रही है कि मार्च तक 16 करोड़ रुपए की रिकवरी की जाए. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान जो शेष अवधि बची है, उसमें करीब सवा 2 करोड़ होर्डिंग टैक्स से मिलने की संभावना है.

प्राइवेट फर्म को नगरीय विकास कर वसूली के निर्देश

जबकि मैरिज गार्डन से करीब 30 लाख, डेयरी बूथ से 40 लाख, पार्किंग से 50 लाख राजस्व मिलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के राजस्व पर कोविड-19 का असर तो पड़ा है. कोरोना काल में होर्डिंग साइड में छूट दी गई, मैरिज गार्डन में छूट की फाइलें सरकार के स्तर पर चल रही हैं. पार्किंग में 100 दिन की एक्स्ट्रा छूट दी गई.

ऐसे में रिवेन्यू लॉस तो हुआ है. हालांकि अब ट्रेड लाइसेंस के नए बायलॉज, 15 नई पार्किंग और पुरानी पार्किंग को रिन्यू करने, होर्डिंग के लिए 100 नई साइट डवलप करने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें-डूंगरपुर: सागवाड़ा के बोहरावाड़ी में 26 कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद लगा कर्फ्यू

उधर, ग्रेटर नगर निगम के रेवेन्यू उपायुक्त नवीन भारद्वाज ने भी कहा कि कोरोना काल में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की इनकम पर असर पड़ा है. हालांकि अब इसे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. हर जोन में होर्डिंग साइट बढ़ाने की प्लानिंग चल रही है. वर्तमान में 916 होर्डिंग साइट को बढ़ाकर, एक हज़ार तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ग्रेटर नगर निगम में 1000 होर्डिंग्स का लक्ष्य

इसके अलावा प्रत्येक जोन में 10 पार्किंग एरिया स्पेस चिन्हित किए जा रहे हैं. जिनका ई ऑक्शन किया जाएगा. यूडी टैक्स का काम कर रही स्पैरो कंपनी को सर्वे और वसूली के काम को गति देने के निर्देश दिए गए हैं. डिमांड नोटिस देने के बाद भी टैक्स जमा नहीं कराने वालों पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा मोबाइल टावर और इंटरनेट के प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं.

मैरिज गार्डन्स पर की जा रही सीलिंग की कार्रवाई

जबकि डेयरी बूथ को चिह्निकरण करने का काम चल रहा है. वहीं विवाह स्थलों द्वारा पंजीकरण शुल्क और यूडी टैक्स जमा नहीं कराए जाने पर सीलिंग की कार्रवाई जारी है. बहरहाल, इसे कोरोना का साइड इफेक्ट ही कहेंगे कि इस साल शहरी सरकार को राजस्व का टोटा पड़ा.

नगर निगम के आय का मुख्य स्रोत यूडी टैक्स और होर्डिंग से होने वाली वसूली में भी इस साल निगम पिछड़ गया. हालांकि अब परिस्थितियां सामान्य होने के बाद निगम की खाली पड़ी तिजोरी भरने की कवायद तेज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details