जयपुर. देशभर में कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते प्रभाव से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजस्थान सरकार लगातार लोगों को मास्क पहनने, सेनेटाइज का उपयोग करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक कर रही है, लेकिन लोगों में लापरवाही देखने को मिल रही है.
आमेर की सब्जी मंडी में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. सब्जी मंडी में लोग कोरोना को भूलकर बिना मास्क लगाए ही घूम रहे हैं. सब्जी बेचने वाले और खरीदने वाले बिना मास्क सब्जी मंडी में पहुंच रहे हैं. जहां एक तरफ सरकार कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है तो वहीं लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इस तरह बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के कोरोना संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ रहा है.