राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस का पैदल मार्च: मंत्रियों, पदाधिकारियों की मौजूदगी में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

राजस्थान कांग्रेस ने शनिवार को किसानों के समर्थन में 5 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च निकाला. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ी. मार्च में सरकार के मंत्री और पार्टी के बड़े पदाधिकारी मौजूद थे. बावजूद इसके कार्यकर्ता बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आए.

corona guideline violation,  rajasthan congress paidal march
कांग्रेस के पैदल मार्च में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

By

Published : Feb 20, 2021, 5:41 PM IST

जयपुर.राजस्थान में शनिवार को कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में 5 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च निकाला. इस पैदल मार्च से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी शामिल होना था लेकिन ऐन मौके पर दोनों नेता कार्यक्रम में नहीं आए. बताया गया कि गोविंद सिंह डोटासरा स्वास्थ्य कारणों के चलते और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के चलते इस पैदल मार्च में शामिल नहीं हो सके.

पढ़ें:कांग्रेस का पैदल मार्च: ऊंट, ट्रैक्टर, जीप और पैदल चल पूरा किया 5 किलोमीटर की पद यात्रा

पैदल मार्च में कोरोना गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से सावधान रहने को कहते रहते हैं. अब उन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ता बिना मास्क लगाए, बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए पैदल मार्च निकाल रहे हैं.

कांग्रेस के पैदल मार्च में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

वहीं आज शनिवार को ही प्रदेश में धारा 144 की अवधि को भी आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में सरकार कोरोना को लेकर कितनी गंभीर है इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पदयात्रा में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को यह पता था कि इस तरह के सवाल उठ सकते हैं तो उन्होंने दूरी बनाए रखी.

यह भी कहा जा रहा है कि दोनों नेता नहीं चाहते थे कि इस पैदल मार्च को प्रदेश स्तर का कार्यक्रम माना जाए. अगर गहलोत और डोटासरा पैदल मार्च में शामिल होते तो इसकी तुलना पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट की चाकसू में हुई किसान महापंचायत से की जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details