राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कांग्रेस के धरने में कार्यकर्ता की संख्या कम, कोरोना गाइडलाइन की भी उड़ाई धज्जियां - protest against JEE and NEET exam

JEE-NEET परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इन परीक्षाओं के आयोजन के फैसले को लेकर कांग्रेस आज यानी शुक्रवार को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. राजधानी जयपुर में भी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. इस दौरान कई बड़े नेता मौजूद रहे. लेकिन कांग्रेस के समर्थक कम ही नजर आए. कम लोग होने के बाद प्रदर्शन के दौरान कोविड के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

राजस्थान कांग्रेस का धरना, protest against JEE and NEET exam
राजस्थान कांग्रेस का धरना

By

Published : Aug 28, 2020, 5:29 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को NEET और JEE परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर जयपुर के एमएनआईटी कैंपस के बाहर धरना दिया गया. हालांकि धरने में पहुंचने वाले समर्थकों की तादाद काफी कम थी और लग रहा था कि कोरोना संक्रमण के चलते कांग्रेस ने कम समर्थकों को ही बुलाया गया, ताकि कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा सके, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कम तादाद में आए समर्थकों ने भी कांग्रेस नेताओं की दूर-दूर बैठने की बात नहीं मानी और सभी कार्यकर्ता मंच पर एक जगह आकर इकट्ठे हो गए. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां जमकर उड़ी.

राजस्थान कांग्रेस का धरना

ये नेता रहे उपस्थित

कार्यक्रम में गोविंद डोटासरा स्वास्थ्य कारणों के चलते शामिल नहीं हो पाए, लेकिन इस कार्यक्रम में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, विधानसभा सचेतक महेश जोशी, विधायक रफीक खान, विधायक अमीन, विधायक गंगा देवी समेत कांग्रेस संगठन से जुड़े नेता मौजूद रहें. इस कार्यक्रम में केवल विधायकों, ब्लॉक अध्यक्षों और उनके एक-एक समर्थकों को बुलाया गया था. लेकिन कम संख्या में आए लोगों के भी एक ही जगह इकट्ठा हो जाने के चलते यह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी.

पढ़ें:कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले पूनिया, कहा- अच्छा है आदत हो जाए, आज नहीं तो कल इनको ये करना ही होगा

केंद्र सरकार जनता पर कर रही जुल्म

कार्यक्रम में आए उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कोरोना के इस माहौल में परीक्षाएं कराना काफी दुखदाई है. इस परीक्षा को एक्सटेंड किया जाना चाहिए. हमारे प्रदेश के एग्जाम और ऑल इंडिया की परीक्षा में काफी अंतर है. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा 'केंद्र की सरकार तानाशाही और जुल्म कर रही है, उसका जवाब देने के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी और ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी ने आवाज उठाई है. यह आवाज देश की आवाज है. हिंदुस्तान के नौजवानों की आवाज है. केंद्र में हम विपक्ष की पार्टी हैं और हम लोगों के दिलों से जुड़ी हुई बात करते हैं. संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में नीट और जेईई की परीक्षाओं को स्थगित करना चाहिए.'

पढे़ं :कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए पायलट, कहा- केंद्र सरकार को छोड़नी होगी अपनी जिद

खाचरियावास ने कहा कि यह धरना सोनिया गांधी का आह्वान पर दिया गया. यह कांग्रेस कार्यकर्ता की ड्यूटी है कि जब सोनिया गांधी का आह्वान होता है, हम सब सड़क पर उतरते हैं. यह हमारी जिम्मेदारी है. यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक नीट और जेईई की परीक्षाएं रद्द नहीं होगी.

वहीं राजस्थान की परीक्षाओं के सवाल पर उन्होंने कहा 'हमने कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया. अगर कोई आने वाले समय में परीक्षाएं राजस्थान में भी है, तो उन्हें परिस्थितियों को देखते हुए कैंसिल किया जा सकता है. मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान में जो परीक्षा हो रही है, उसमें कोई परेशानी नहीं है. राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की ज्यादा भीड़ होती है. ऐसे में परीक्षाएं स्थगित होनी चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details