जयपुर. एक तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार मास्क पहनने को लेकर कानून लाने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई के पदाधिकारी खुद राज्य सरकार द्वारा बनाए नियमों को मुंह चिढ़ा रहे हैं. दरअसल, एनएसयूआई की सभी जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी और प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंह ने एनएसयूआई मुख्यालय पर ये बैठक ली. इस दौरान संगठन के एक भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने मास्क का इस्तेमाल नहीं किया और झुंड में खड़े रहकर एक दूसरे से वार्ता करते भी दिखे. हालांकि इस लापरवाही पर प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंह ने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी.
वहीं इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए गुरजोत सिंह ने बताया कि हर महीने के अंतिम शनिवार को सभी जिलों की एक मैनुअल मीटिंग होगी. जिसमें संगठनात्मक गतिविधियों और कॉलेज यूनिवर्सिटी में छात्रों से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश के 8 से ज्यादा जिलों में असक्रिय कार्यकारिणी में फेरबदल कर नई कार्यकारिणी बनाई जाएगी.