जयपुर.कोरोना वायरस पूरे विश्व में एक महामारी बन गया है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार की एडवाइजरी के बाद राजस्थान में भी धारा 144 लगा दी गई है. राजधानी में हिदा की मोरी क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को कोरोना फर्स्ट एड किट वितरित किए गए हैं. फर्स्ट एड किट में सेनेटाइजर, मास्क और साबुन लोगों को वितरित कर कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही अपने घर में साफ सफाई रखने, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने के बारे में बताया गया.
आयोजक और राइजिंग कलर्स के सचिव दिवांशु सेवकानी ने बताया कि पूरे विश्व में फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया है. कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के संदेश को घर-घर पहुंचाने के लिए कोरोना फर्स्ट एड किट वितरित किए गए है. करीब 1000 लोगों को सैनेटाइजर, मास्क और साबुन युक्त किट वितरित कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया है.
पढ़ेंः Corona संक्रमण से बचाव के लिए राज्यपाल ने जारी की अपील, कहा- कोरोना से डरे नहीं, बचाव के तरीके