राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेपी नड्डा ने पूनिया और सांसदों के साथ किया वर्चुअल संवाद, राजस्थान में कोरोना के हालातों पर की समीक्षा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को सतीश पूनिया और राजस्थान के सांसदों के साथ वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान में कोरोना से उपजे हालातों की समीक्षा की.

JP Nadda held a virtual meeting,  MP of Rajasthan
जेपी नड्डा का वर्चुअल संवाद

By

Published : May 19, 2021, 10:41 PM IST

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को दिल्ली और राजस्थान के सांसद व प्रदेश अध्यक्ष के साथ वर्चुअल संवाद कर कोरोना से उपजे हालातों की जानकारी ली. साथ ही सेवा ही संगठन अभियान की समीक्षा की. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह के साथ ही राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश के सभी भाजपा सांसद मौजूद रहे.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 9849 नए संक्रमित, 139 की मौत, 16039 मरीज हुए रिकवर

इस दौरान नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साधक बनकर कोरोनाकाल में देश के लोगों की अनवरत सेवा कर रहे हैं और कांग्रेस विपदा में बाधक बनकर भ्रम फैलाकर लोगों का मनोबल गिराने का काम कर रही है.

जेपी नड्डा राज्यों में पार्टी की ओर से जरूरतमंदों की मदद को लेकर किए जा रहे सेवा ही संगठन-2 के कार्यों और सांसदों की भूमिका से संतुष्ट हैं. वहीं, कांग्रेस के नेता देशभर में क्वॉरेंटाइन हैं और भाजपा सेवा ही संगठन के माध्यम से देश एवं प्रदेश में अच्छा कार्य कर रही है.

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मार्च में ही मुख्यमंत्रियों को चेता दिया था और सभी राज्यों को दूसरी लहर की पूर्व तैयारी के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि भारत ने पहली बार मात्र 9 महीने में दो स्वदेशी वैक्सीन विकसित की, जो 18 करोड़ भारतीयों तक लग गई. दिसंबर के अंत तक सभी देशवासियों को वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी, इसका कैलेंडर तय हो गया है.

नड्डा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने ऑक्सीजन और रेमेडेसिविर की उपलब्धता व आपूर्ति सुनिश्चित की है. लगातार सभी राज्यों को जरूरी मदद भेजी जा रही है. अब कांग्रेस के टूल किट के उजागर होने से कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ चुका है कि ऐसी महामारी के समय भी कांग्रेस देश में अराजकता फैलाना चाह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details