राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना का प्रभाव...सोने-चांदी के भाव में तेजी, यहां जानें कीमत - जयपुर सर्राफा बाजार

जयपुर में सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है.जहां प्रदेश में सोने का भाव 52 हजार पर पहुंच गया हैं. वहीं चांदी की कीमत में 1 हजार रुपये की तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद शुक्रवार को सोने की कीमत बढ़कर 52 हजार 60 रुपये पर पहुंच गई है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
प्रदेश में बढ़ा सोने-चांदी के भाव

By

Published : Oct 9, 2020, 5:42 PM IST

जयपुर. राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी के दाम जारी किया गया है. जिसमें सोने की कीमत में 310 रुपये की तेजी देखने को मिली है. इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी 1 हजार रुपये का उछाल देखने को मिला है. बता दें कि बीते दिन जयपुर में सोने की कीमत 51 हजार 750 दर्ज की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को सोने की कीमत में तकरीबन 310 रुपये की तेजी देखी गई और सोने की कीमत बढ़कर 52 हजार 60 रुपये हो गई है.

वहीं, सर्राफा बाजार के आंकड़ों की मानें तो बीते दिन चांदी की कीमत 61 हजार 500 थी. जिसके बाद शुक्रवार को चांदी की कीमत में 1 हजार रुपये की तेजी आई है और चांदी की कीमत भी बढ़कर 62 हजार 500 रुपये हो गई है. सर्राफा बाजार के कारोबारियों के अनुसार इस समय कोरोना संक्रमण का असर सोने और चांदी के दामों में देखने को मिल रहा है, क्योंकि बाहर से आने वाले सोने के दाम में तेजी आ रही है.

जिसकी वजह से इन दोनों ही धातुओं के दामों में तेजी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही 22 कैरेट गोल्ड के दामों की बात की जाए तो, 22 कैरेट गोल्ड के दाम में भी लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है. शुक्रवार को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में 90 रुपये की तेजी देखी गई है. साथ ही बीते दिन राजधानी में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 50 हजार 100 रुपये दर्ज की गई थी.

पढ़ें:जयपुर: डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा 10 अक्टूबर से होगी संचालित

जिसके बाद शुक्रवार को कैरेट गोल्ड में 370 रुपये की तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 50 हजार 470 रुपये दर्ज की गई है. सराफा बाजार कारोबारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम 52 हजार के पार ही बनी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details