जयपुर. राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी के दाम जारी किया गया है. जिसमें सोने की कीमत में 310 रुपये की तेजी देखने को मिली है. इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी 1 हजार रुपये का उछाल देखने को मिला है. बता दें कि बीते दिन जयपुर में सोने की कीमत 51 हजार 750 दर्ज की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को सोने की कीमत में तकरीबन 310 रुपये की तेजी देखी गई और सोने की कीमत बढ़कर 52 हजार 60 रुपये हो गई है.
वहीं, सर्राफा बाजार के आंकड़ों की मानें तो बीते दिन चांदी की कीमत 61 हजार 500 थी. जिसके बाद शुक्रवार को चांदी की कीमत में 1 हजार रुपये की तेजी आई है और चांदी की कीमत भी बढ़कर 62 हजार 500 रुपये हो गई है. सर्राफा बाजार के कारोबारियों के अनुसार इस समय कोरोना संक्रमण का असर सोने और चांदी के दामों में देखने को मिल रहा है, क्योंकि बाहर से आने वाले सोने के दाम में तेजी आ रही है.