राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली में कांग्रेस की रैली अब 4 सितंबर को होगी, बैठक में हुआ फैसला - कांग्रेस की रैली 4 सितंबर को होगी

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की दिल्ली में प्रस्तावित रैली को लेकर सस्पेंस दूर हो गया है. यह रैली दिल्ली में अब 28 अगस्त की जगह 4 सितंबर को होगी. कांग्रेस आलाकमान रैली के स्थान में परिवर्तन नहीं करना चाहता है.

Congress Rally Against Price Rise
कांग्रेस की रैली पर कोरोना का साया

By

Published : Aug 18, 2022, 12:26 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 11:32 PM IST

जयपुर.महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की दिल्ली में प्रस्तावित रैली को लेकर (Congress Rally 2022 at Delhi) सस्पेंस दूर हो गया है. यह रैली दिल्ली में अब 28 अगस्त की जगह 4 सितंबर को होगी. कांग्रेस आलाकमान रैली के स्थान में परिवर्तन नहीं करना चाहता है.

जयपुर. कांग्रेस पार्टी की ओर से महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 28 अगस्त (Congress Rally Against Price Rise) को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित रैली को लेकर बना हुआ सस्पेंस अब दूर हो गया है. पहले माना जा रहा था कि फिर कोरोना संक्रमण की दिल्ली में बढ़ती रफ्तार के चलते कांग्रेस की रैली के स्थान में परिवर्तन होगा. लेकिन कांग्रेस आलाकमान यही चाहता है कि देश की राजधानी दिल्ली में ही महंगाई के खिलाफ रैली हो. क्योंकि दिल्ली में होने वाली रैली का प्रभाव ज्यादा होता है.

ऐसे में अब रैली के स्थान की जगह समय में परिवर्तन कर दिया गया है. अब यह रैली 28 अगस्त की बजाए 4 सितंबर को होगी. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने रैली की तारीखों में बदलाव तो कर दिया है, लेकिन 4 सितंबर को भी कोरोना की दिल्ली में क्या स्थिति रहती है यह देखा जाएगा?. रैली को लेकर अंतिम निर्णय दिल्ली में होने वाली अहम बैठक के बाद हुआ. जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे. बैठक में रैली की तारीख 28 अगस्त की जगह 4 सितंबर कर दी गई. बता दें कि दिसंबर 2021 में भी कांग्रेस पार्टी की महंगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी रैली को कोरोना के चलते दिल्ली से जयपुर शिफ्ट किया गया था.

पढ़ें-Rajasthan Congress Politics : पायलट को मौका, लेकिन कांग्रेस की रैली ने बढ़ाया आलाकमान की नजर में गहलोत-डोटासरा का कद...

राजस्थान से जाएंगे 50,000 लोगःदिल्ली में हुई बैठक में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की रैली को सफल बनाने के लिए संख्या जुटाने को लेकर भी चर्चा हुई. इस बैठक में दिल्ली के नजदीक माने जाने वाले राज्यों से आने वाली संख्या का टारगेट दिया गया. क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ही सरकार है और यह दिल्ली के सबसे नजदीक भी है. ऐसे में सबसे ज्यादा संख्या लाने की जिम्मेदारी भी राजस्थान को ही मिली है. दिल्ली में होने जा रही रैली में राजस्थान से 50,000 लोग शामिल होंगे. इसके लिए सबसे ज्यादा संख्या ले जाने की जिम्मेदारी अलवर, जयपुर, भरतपुर, दोसा जैसे जिलों को ज्यादा मिलेगी.

पढ़ें-Congress Rally Against Agnipath : अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली तिरंगा रैली, गहलोत डोटासरा ने कहा-योजना देश और युवाओं के खिलाफ

डोटासरा संगठन को लेकर नेताओं से करेंगे मुलाकातः महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की 28 अगस्त को होने वाली रैली का समय तो अब 4 सितंबर कर दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली में इस बैठक में शामिल भी हुए. लेकिन अब इस बैठक के बाद दिल्ली में डोटासरा संगठन को लेकर भी कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे. राजस्थान में अभी संगठन में नियुक्तियां लंबे समय से पेंडिंग चल रही हैं, ऐसे में डोटासरा की इस यात्रा को नियुक्तियों के साथ भी जोड़कर देखा जा रहा है.

दिल्ली ही क्यों?: दिल्ली देश की राजधानी है. मीडिया हब भी है. यहां तमाम राज्यों से लोग आते हैं इसलिए मैसेज आसानी से masses तक पहुंचाया जा सकता है. कांग्रेस मानती है कि चूंकि संदेश कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा इसका प्रभाव भी तुरंत पड़ता दिखेगा. सब कुछ प्लानिंग के हिसाब से चल रहा है लेकिन दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद और गाइडलाइन आड़े आ रही है (Corona Effect On Congress Rally 2022).

Last Updated : Aug 18, 2022, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details