राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में बनाया गया कोरोना कंट्रोल रूम, कानून व्यवस्था, खाना और मेडिकल संबंधित समस्याओं का होगा समाधान - rajasthan latest news

जयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्ट्रेट में कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट अंतर सिंह नेहरा के निर्देश पर आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत यह कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में बनाया गया कोरोना कंट्रोल रूम

By

Published : Apr 19, 2021, 10:21 PM IST

जयपुर.लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट अंतर सिंह नेहरा के निर्देश पर आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत यह कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कोरोना कंट्रोल रूम के नंबर 0141 2209008 है. साथ ही कोरोना काल में आम जनता को कोई भी समस्या हो तो वह कोरोना कंट्रोल रूम में फोन कर सकता है.

बता दें कि आम जनता अपनी शिकायतें इस कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकती है. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के एसडीएम जयपुर के दफ्तर में यह कंट्रोल रूम (0141-2209008) स्थापित किया गया है. यह कंट्रोल रूम दो पारियों में संचालित किया जाएगा. पहली पारी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक रहेगी. इस कंट्रोल रूम का प्रभारी बीएल पालीवाल और सह प्रभारी राजेश वैष्णव को बनाया गया है.

पढ़ें:जल जीवन मिशन के तहत आमेर और बानसूर विधानसभा में करोड़ों रुपए स्वीकृतः सांसद राज्यवर्धन राठौड़

कंट्रोल में कमल कांत मिश्रा, कृष्ण कुमार, राजू गुर्जर, ऋषि पारीक, विजय प्रजापत और सोनू सेन की ड्यूटी लगाई गई है. सभी कार्मिक निर्धारित समय पर उपस्थित होकर नियंत्रण कक्ष में सभी सूचनाएं संकलित कर रिपोर्ट तैयार करेंगे. इसके साथ ही द्वितीय पारी के कर्मचारी आने पर ही पहली पारी के कर्मचारी नियंत्रण कक्ष छोड़ेंगे.

कंट्रोल रूम के प्रभारी बीएल पालीवाल ने बताया कि इस कोरोना के संकट के समय किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था, खाना, खाद्य पदार्थ, मेडिकल, दवाई या इसके अलावा किसी भी तरह की समस्या हो तो वह कोरोना कंट्रोल रूम में फोन कर सकते हैं. इसके अलावा कोरोना कंट्रोल रूम में लगे कर्मचारियों की ओर से उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा. बता दें कि बढ़ते संक्रमण के बीच आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जयपुर एसडीएम दफ्तर में यह कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसके नंबर 0141-2209008 हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details