राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Daily Report : प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 1506 नए मामले, 7 मरीजों की मौत - Rajasthan Hindi News

प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1506 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में प्रदेश में 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई. कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक प्रदेश में 12 लाख 71 हजार 480 संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और 9501 मरीजों की मौत (Corona related deaths in Rajasthan) हो चुकी है.

Rajasthan Corona Daily Report
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले

By

Published : Feb 17, 2022, 7:18 PM IST

जयपुर. गुरुवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण (Corona cases in Rajasthan) के 1506 नए मामले देखने को मिले. बीते 24 घंटों में प्रदेश में 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई. कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक प्रदेश में 12 लाख 71 हजार 480 संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और 9501 मरीजों की मौत हो चुकी है.

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अजमेर से 60, अलवर से 46, बांसवाड़ा से 58, बारां से 15, बाड़मेर से 10, भरतपुर से 25, भीलवाड़ा से 17, बीकानेर से 30, बूंदी से 8, चित्तौड़गढ़ से 25, चूरू से 23, दौसा से 18, धौलपुर से 23, डूंगरपुर से 31, गंगानगर से 89, हनुमानगढ़ से 25 और जयपुर से 349 मामले सामने आए.

पढ़ें:Primary Schools Reopen in Rajasthan : 3 महीने बाद पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं में फिर लौटेगी रौनक, 16 फरवरी से खुल रहे स्कूल

इसके अलावा जैसलमेर से 36, झालावाड़ से 25, झुंझुनू से 38, जोधपुर से 90, करौली से 42, कोटा से 45, नागौर से 64, पाली से 17, प्रतापगढ़ से 28, राजसमंद से 86, सवाई माधोपुर से 14, सीकर से 42, सिरोही से 29, टोंक से 17 और उदयपुर से संक्रमण के 81 नए मामले देखने को मिले हैं. जबकि बारां, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, झालावाड़, नागौर और पाली से 1-1 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है. प्रदेश में 14085 एक्टिव केस को कोरोना के मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details