जयपुर.राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Covid 19 in Rajasthan) बेकाबू होता दिख रहा है. बीते 3 दिन में प्रदेश में 100 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर से देखने को मिले हैं. जिस तरह से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उसके बाद जयपुर कोरोना का हॉट स्पॉट सेंटर बनता जा रहा है. संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद चिकित्सा विभाग ने अधिक से अधिक सैंपलिंग करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजस्थान में जहां संक्रमण बीते कुछ समय पहले काफी कम हो गया था वहीं अब संक्रमण तेज रफ्तार के साथ बढ़ रहा है. आंकड़ों की बात करें तो बीते 3 दिन में कोरोना के मामलों में एकाएक उछाल देखने को मिला है और इसके बाद मरीजों को अस्पताल में भी भर्ती किया गया है. इनमें से कुछ मरीज को वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. प्रदेश में बीते वर्ष दिसंबर के आखिरी सप्ताह में अचानक संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी और प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के मामले (Omicron Threat in Rajasthan)सामने आए थे. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई. हालांकि, यह तीसरी लहर ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रही और मार्च माह में संक्रमण के मामले तेजी से कम होने लगे. आंकड़ों पर नजर डालें तो...
- जनवरी से प्रदेश में संक्रमण के मामलों में तेजी आने लगे.
- जनवरी, फरवरी और मार्च माह में एक बार फिर रिकॉर्ड संक्रमण के मामले आए सामने.
- इन 3 माह में प्रदेश में 326458 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए.
- इस दौरान बड़ी संख्या में संक्रमण के कारण मरीजों की मौत भी हुई.
- जनवरी से लेकर मार्च तक प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के कारण 588 मरीजों की मौत हुई.
देश में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों के बाद बीते दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी की. बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि (CM Gehlot on Corona Cases) कोरोना संक्रमण में हो रही बढ़ोतरी एक चेतावनी के तौर पर लेकर एक बार फिर से कोविड प्रोटोकॉल की पालना शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के अन्य देशों में भी संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.