जयपुर.प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना विस्फोट (Corona Active cases in Rajasthan) देखने को मिला. सबसे अधिक 214 मामले राजधानी जयपुर से दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी इजाफा हुआ है.
प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोविड-19 संक्रमण अपने पैर पसार रहा है. (Corona Cases in Rajasthan) इसके चलते एक बार फिर चिकित्सा विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही हैं. क्योंकि मौसमी बीमारियों के बीच बढ़ते कोरोना के मामले घातक साबित हो सकते हैं. चिकित्सा विभाग के अनुसार शनिवार को सर्वाधिक 214 संक्रमण के मामले राजधानी जयपुर से दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश के करीब 8 जिलों को छोड़ दें तो शनिवार को अन्य सभी जिलों से संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.
पढ़ें. Corona cases in Rajasthan: प्रदेश में दैनिक संक्रमण 7 फीसदी बढ़ा, अब हर जिले से सामने आ रहे संक्रमण के मामले
चिकित्सा विभाग के अनुसार शनिवार को अजमेर से 38, अलवर से 53, बाड़मेर से 4, भरतपुर से 1, भीलवाड़ा से 9, बीकानेर से 7, चित्तौड़गढ़ से 25, चूरू से 1, दौसा से 27 मामले सामने आए हैं. इसी प्रकार धौलपुर से 7, डूंगरपुर से 14, हनुमानगढ़ से 1, जैसलमेर से 8, झालावाड़ से 7, जोधपुर से 55, कोटा से 18, नागौर से 17, पाली से 1, राजसमंद से 11, सवाई माधोपुर से 3, सीकर से 17, सिरोही से 14 और उदयपुर से संक्रमण के 45 नए मामले देखने को मिले हैं.
हालांकि राहत भरी खबर यह है कि बीते 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत संक्रमण के कारण नहीं हुई है. जबकि प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3016 पहुंच चुकी है. कुल आंकड़ों की बात करें तो अभी तक प्रदेश में संक्रमण के कुल 12,96,662 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि प्रदेश में अब तक 9,589 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में सर्वाधिक 1057 एक्टिव केस राजधानी जयपुर से दर्ज किए गए हैं.