जयपुर.राजस्थान में मंगलवार को 529 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. 32 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. साथ ही जयपुर में जहां सोमवार को 75 नए पॉजिटिव आए, वहीं मंगलवार को अनलॉक के बाद सीधे 141 पहुंच गए.
वहीं राज्य में जिले वार पॉजिटिव केसों की बात करें तो अजमेर 14, अलवर 61, बारां 1, बाड़मेर 23, भरतपुर 3, भीलवाड़ा 6, बीकानेर 35, बूंदी 4, चितौड़गढ़ 9, चूरू 15, दौसा 1, धौलपुर 2, श्रीगंगानगर 10, हनुमानगढ़ 38, जयपुर 141, जैसलमेर 15, जालोर 1, झालावाड़ 2, झुंझुनू 14, जोधपुर 12, करौली 2, कोटा 10, नागौर 7, पाली 10, प्रतापगढ़ 2, राजसमंद 8, सवाई माधोपुर 2, सीकर 28, सिरोही 1, टोंक 10 और उदयपुर में 42 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.