जयपुर.कोरोना वायरस से मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड दर्ज की गई है. प्रदेश में मंगलवार को जहां 97 नए मरीज सामने आए हैं, तो वहीं 12 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हो चुकी है. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 158 पहुंच चुका है, तो वहीं 89 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.
राजस्थान में कोरोना के 97 नए केस प्रदेश में आज 5 मामले अजमेर, 1 अलवर, 1 भरतपुर, 2 भीलवाड़ा, 9 चित्तौड़गढ़, 25 जयपुर, 1 झालावाड़, 41 जोधपुर, 9 कोटा, 1 राजसमंद और 2 मामले टोंक जिले से 3सामने आए हैं. इसके अलावा 12 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हुए. जिसमें 6 जयपुर, 3 जोधपुर और 3 मौत कोटा जिले में हुई हैं.
पढ़ेंःEXCLUSIVE: अपना खून-पसीना बहाकर अनाज उगाता है किसान, सब्सिडी की आलोचना करना गलत: सचिन पायलट
जयपुर के सिविल लाइंस एरिया में भी केस आया सामने
जयपुर में मंगलवार को 25 मामले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आए हैं. जिसमें एक मामला पुराना जालूपुरा, दो जयसिंह पुरा खोर, तीन आदर्श नगर, दो कल्याण नगर टोंक रोड, दो रामगंज, चार चांदपोल, एक माधवास कॉलोनी, एक बापू बाजार, दो किशनपोल बाजार, एक सिविल लाइंस, एक चार दरवाजे के बाहर, दो ग्लास फैक्ट्री टोंक रोड, एक पोलो विक्ट्री, एक मानसरोवर और एक पुरानी बस्ती से मामला आया सामने.
कुल आंकड़े
आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 177, अलवर से 13, बांसवाड़ा से 66, बारा से 1, बाड़मेर से 3, भरतपुर से 115, भीलवाड़ा से 39, बीकानेर से 38, चितौड़गढ़ से 99, चूरू से 14, दौसा से 21, धौलपुर से 15, डूंगरपुर से 7, हनुमानगढ़ से 11, जयपुर से 1047, जैसलमेर से 35, झालावाड़ से 42, झुंझुनू से 42, जोधपुर से 762, करौली से 3, कोटा से 221, नागौर से 119, पाली से 28, प्रतापगढ़ से 4, राजसमंद से 5, सवाई माधोपुर से 8, सीकर से 7, टोंक से 136, उदयपुर से 15 मामले अब तक देखने को मिले हैं.
पढ़ेंःEXCLUSIVE: राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत
इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग इटली से 2 लोग और अन्य राज्यों के 2 मरीज अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 1 लाख 34 हजार 987 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 1 लाख 28 हजार 297 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3 हजार 532 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं 1 हजार 525 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 1 हजार 120 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 89 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी हैं.