जयपुर.दिसंबर महीने के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसी बीच बढ़ते संक्रमण के बाद विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना भी जताई (Corona cases in Rajasthan) है. राजस्थान में ओमीक्रोन केस (Omicron case in Rajasthan) लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके बाद सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें भी दिखाई देने लगी है.
विशेषज्ञ अंदेशा जता रहे हैं कि आगामी 1 महीने बाद देश में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है. राजस्थान की बात की जाए तो बीते 1 महीने में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. धीरे-धीरे प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जयपुर में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. राजधानी में कोरोना के 224 नए केस दर्ज किए गए हैं.
- बीते 1 महीने में बढ़ा संक्रमण का आंकड़ा
- बीते 1 महीने में 1722 नए मामले देखने को मिले
- अब तक 9 मरीजों की मौत
- प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी हुई बढ़ोतरी
- 6 गुना बढ़ी एक्टिव केस की संख्या
- बीते 1 महीने में 1044 नए एक्टिव केस आए सामने
यह भी पढ़ें.Omicron हुआ बेलगाम : सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, 3 जनवरी से लग सकती हैं यह पाबंदियां !