राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update : प्रदेश में मिले 282 नए मरीज, पिछले 24 घंटों में नहीं हुई एक भी मौत... - Rajasthan Hindi news

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. आंकड़ों से पता चलता है कि प्रदेश में रोजाना संक्रमण के मामलोंं में कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई. प्रदेश में सोमवार को 282 कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona cases in Rajasthan) मिले.

Rajasthan Corona Update
प्रदेश में मिले 282 नये मरीज

By

Published : Feb 28, 2022, 9:31 PM IST

जयपुर.प्रदेश में सोमवार को 282 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. राहत की बात रही कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं (Corona related deaths in Rajasthan) हुई. प्रदेश में कोविड-पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है.

प्रदेश में सोमवार को 282 पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें से सबसे अधिक मरीजों की संख्या (Corona decrease in Rajasthan) जयपुर में सबसे अधिक 110 देखने को मिली. प्रदेश में कोरोना से अब तक 9537 मौतें हो चुकी है. राजधानी जयपुर में 110 मरीज मिले.

इसके अलावा अजमेर में 5, बांसवाड़ा में 28, बारां में 9, बाड़मेर में 7, भीलवाड़ा में 10, बीकानेर में 9, चित्तौड़गढ़ में 8, चूरू में 1, दौसा में 3, गंगानागर में 6, हनुमानगढ़ में 1, जालोर में 1, झालावाड़ में 3, झुंझुनू में 6, जोधपुर में 20, करोली में 5, कोटा में 9 और नागौर में 14 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

पढ़ें:Special: कोविड-19 संक्रमण प्रदेश के चिकित्सा महकमे के लिए बना था मुश्किल चुनौती, बीते 9 महीने में इस तरह हुआ सुविधाओं का विस्तार

वहीं, पाली में 4, प्रतापगढ़ में 1, राजसंमद में 1, सवाई माधोपुर में 6, सीकर में 3, सिरोही में 5, टोंक में 3 और उदयपुर में 12 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में सोमवार को 4135 एक्टिव केस रहे और 1116 मरीज ठीक हुए. प्रदेश में अब तक 1279816 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1266144 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details