जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के आंकड़ों में बीते कुछ समय से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार को प्रदेश में एक बार फिर संक्रमण के मामले (Corona cases in Rajasthan) सामने आए हैं. एक बार फिर प्रदेश में एक्टिव केसेज की संख्या में बढ़ोतरी हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 18 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसमें सबसे अधिक संक्रमण के केस राजधानी जयपुर में दर्ज किए गए. रविवार को संक्रमण के 9 नए मामले जयपुर में आए. इसके अलावा अजमेर से 5, अलवर और जैसलमेर से 2-2 मामले सामने आए हैं. हालांकि रविवार को संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई.