जयपुर. प्रदेश के लिए कोरोना संक्रमण से जुड़ी राहत भरी खबर देखने को मिली है. सोमवार को अन्य दिनों के मुकाबले संक्रमण के मामले (Covid 19 Active Cases in Rajasthan) कम सामने आए हैं. आमतौर पर जहां बीते कुछ दिनों से रोज लगभग 10 से 15 हजार मामले सामने आ रहे थे. वहीं, सोमवार को 6369 संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. हालांकि, कोविड-19 संक्रमण से मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को 23 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को अजमेर से 192, अलवर से 347, बांसवाड़ा से 183, बारां से 100, बाड़मेर से 69, भरतपुर से 94, भीलवाड़ा से 234, बीकानेर से 114, बूंदी से 26, चित्तौड़गढ़ से 45, चूरू से 21, दौसा से 62, धौलपुर से 94, डूंगरपुर से 173, गंगानगर से 134, हनुमानगढ़ से 12, जयपुर से 1578, जैसलमेर से 180, जालौर से 10, झालावाड़ से 152, झुंझुनू से 123, जोधपुर से 616, करौली से 47, कोटा से 219, नागौर से 303, पाली से 339, प्रतापगढ़ से 137, राजसमंद से 163, सवाई माधोपुर से 97, सीकर से 65, सिरोही से 205, टोंक से 51 और उदयपुर से संक्रमण के 186 नए मामले देखने को मिले हैं.