राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update: प्रदेश में मिले 90 नए मरीज, पिछले 24 घंटों में एक मरीज की मौत - Rajasthan Hindi news

प्रदेश में कोरोना के मामलों में (Corona cases in Rajasthan) लगातार कमी देखी जा रही है. साथ ही कोरोना के चलते मौतों की संख्या भी कम हुई है. प्रदेश में शनिवार को 90 पॉजिटिव मरीज मिले. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से एक मरीज की मौत दर्ज की गई है.

Rajasthan Corona Update
प्रदेश में मिले 90 नये मरीज, पिछले 24 घंटों में एक मरीज की मौत

By

Published : Mar 12, 2022, 8:49 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना से राहत मिलती नजर आ रही है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो रही है. प्रदेश में शनिवार को 90 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से एक मरीज की मौत दर्ज की गई (Corona related deaths in Rajasthan) है.

11 जिले ऐसे रहे जहां एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला. प्रदेश में शनिवार को 90 पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें से सबसे अधिक 33 मरीज जयपुर में मिले हैं. प्रदेश में बीकानेर जिले में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा बढ़कर 9549 पहुंच गया है.

पढ़ें:SMS अस्पताल के चिकित्सकों ने किया दुर्लभ ऑपरेशन, 6 साल का बच्चा 'टोसिंग बिंग' नामक दुर्लभ बीमारी से था पीड़ित

प्रदेश में राजधानी जयपुर में 33 मरीज मिले. इसके अलावा अजमेर में 1, अलवर में 1, बांसवाड़ा में 3, बारां में 0, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 1, बूंदी में 0, चित्तौड़गढ़ में 1, चूरू में 1, दौसा में 0, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 0, गंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 6, जैसलमेर में 0, जालोर में 1 और झालावाड़ में 2 मामले सामने आए.

पढ़ें:ओमीक्रोन से कोरोना बीमारी की गंभीरता हो सकती है कम

इसके अलावा झुंझुनू में 0, जोधपुर में 7, करोली में 1, कोटा में 0, नागौर में 9, पाली में 0, प्रतापगढ़ में 0, राजसंमद में 0, सवाई माधोपुर में 2, सीकर में 6, सिरोही में 3, टोंक में 0 और उदयपुर में 4 पॉजिटिव मरीज मिले है. प्रदेश में शनिवार को 1109 एक्टिव केस रहे और 272 मरीज ठीक हुए. प्रदेश में अब तक 1282156 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1271498 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details