जयपुर. राजधानी जयपुर में कोविड-19 संक्रमण के 98 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि बीते 2 दिन से जयपुर में संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी लेकिन शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में राहत देखने को मिली है.
जयपुर में शुक्रवार को संक्रमण के सिर्फ 98 मामले सामने आए हैं. बीते 2 दिन की बात करें तो गुरुवार को जयपुर में 185 केस दर्ज किए गए थे. वहीं बुधवार को 88 मामले देखने को मिले थे. प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के मामलों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई, जहां सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के मामलों पर चिंता जाहिर की. वहीं चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक सैम्पलिंग की जाए. जयपुर की बात करें तो मौजूदा समय में तीन से चार हजार सैंपल हर दिन उठाए जा रहे हैं.
राजस्थान में कोरोना केस
प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 208 नए मामले देखने को मिले (Rajasthan Corona Update) हैं. अजमेर से 6, अलवर से 11, भीलवाड़ा से 3, बीकानेर से 2, दौसा से 2, धौलपुर से 2, गंगानगर से 6, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 50, कोटा से 16, प्रतापगढ़ से 3, सीकर से 1, सिरोही से 3 और उदयपुर से संक्रमण के 4 नए मामले देखने को मिले हैं. वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 963 पहुंच गई है. उदयपुर में एक मरीज की मौत दर्ज की गई है
जयपुर में यहां मिले संक्रमित मामले
जयपुर की बात करें तो जयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से शुक्रवार को संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. जिसमें आदर्श नगर से 2, अजमेर रोड से 2, बनीपार्क से 4, भांकरोटा से 1,ब्रहमपुरी में 1,सी स्कीम में 9,जयपुर जिला जेल से 2,दुर्गापुरा 3,गांधी नगर 1,गोपालपुरा 3,जवाहरनगर 1,झोटवाड़ा 3, जोरावर सिंह गेट 1, लाल कोठी 7,महेश नगर 1, मालवीय नगर 2,मानसरोवर 6,मोती डूंगरी रोड 2, प्रतापनगर 1, राजापार्क 2, शास्त्री नगर 7, सोडाला 9, सुभाष चौक 1, तिलक नगर 3, टोंक रोड 5, वैशाली नगर 3, विद्याधरनगर 6 और गैर चिन्हित 10 मामले जयपुर में देखने को मिले हैं.
यह भी पढ़ें.उदयपुर से बड़ी खबर: ओमीक्रोन संक्रमित रह चुके बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम
जयपुर में एक्टिव केस
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 21 दिसंबर को कोरोना के सिर्फ 217 एक्टिव केस मौजूद थे. वहीं 30 दिसंबर तक एक्टिव केस की संख्या 773 हो गई.
तारीख | राजस्थान में कोरोना केस |
21 दिसंबर | 21 |
22 दिसंबर | 19 |
23 दिसंबर | 39 |
24 दिसंबर | 42 |
25 दिसंबर | 45 |
26 दिसंबर | 62 |
27 दिसंबर | 59 |
28 दिसंबर | 97 |
29 दिसंबर | 131 |
30 दिसंबर | 252 |
ओमीक्रोन की स्थिति