राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आंकड़ों के जरिए जानिए लॉकडाउन में छूट के बाद किस तरह प्रदेश में बढ़े कोरोना के मामले? - Lockdown 5.0

लॉकडाउन 5.0 में राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बता दें कि लॉकडाउन 4.0 तक प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हजार थी, तो वहीं लॉकडाउन 5.0 में यह आंकड़ा 11,651 तक पहुंच गया है.

Rajasthan corona update,  COVID-19, Lockdown 5.0
लॉकडाउन में छूट के बाद बढ़े मामले

By

Published : Jun 11, 2020, 7:59 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन 5.0 में प्रदेश सरकार की ओर से दी गई रियायतों के बाद एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा शुरू हो गया है. लॉकडाउन के दौरान जहां रोज करीब 150 मरीज सामने आ रहे थे, तो वहीं लॉकडाउन खुलने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 250-300 पर पहुंच गया है. माना जा रहा है कि जो प्रवासी लगातार प्रदेश में आ रहे हैं, उसके बाद एकाएक पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

लॉकडाउन में छूट के बाद बढ़े मामले

वर्तमान समय की बात करें तो प्रदेश में 3281 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं. राजस्थान के कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां लॉकडाउन 5.0 में दी गई रियायत के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है. जिसमें भरतपुर, जयपुर, जोधपुर, नागौर और पाली आदि जिले शामिल हैं. कुल पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों की बात की जाए तो लॉकडाउन खुलने के दौरान कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा करीब 9,000 था, तो वहीं अब यह बढ़कर 11,651 पर पहुंच गया है.

पढ़ें-ACB ने RSRDC विभाग में 3 लाख से अधिक की रिश्वत के साथ 3 लोगों को दबोचा

जिला 1 जून 11 जून बढ़े
अलवर 59 173 114
भरतपुर 297 894 597
चूरू 113 176 63
जयपुर 2027 2427 400
झालावाड़ 269 337 68
झुंझुनू 137 192 55
जोधपुर 1562 1985 423
नागौर 456 520 64
पाली 517 685 168
सिरोही 164 219 55
कोटा 477 537 60

आंकड़ों से पता चलता है कि प्रदेश के 10 प्रमुख ऐसे जिले जहां लॉकडाउन में छूट देने के बाद एकाएक पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी हुई है. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अंतर राज्य सीमाओं पर नियंत्रण के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

राजस्थान का कुल आंकड़ा

तारीख कुल पॉजिटिव एक्टिव केस
1 जून 9100 2688
2 जून 9373 2735
3 जून 9652 2699
4 जून 9862 2545
5 जून 10,084 2507
6 जून 10,337 2605
7 जून 10,599 2605
8 जून 10,876 2513
9 जून 11,245 2662
10 जून 11,600 2772

इन आंकड़ों से पता चलता है कि जहां 1 जून को पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9100, वो 10 जून तक बढ़कर 11 हजार 600 हो गई. 10 दिन के भीतर प्रदेश में 2,500 मामलों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भी माना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद प्रदेश में एकाएक पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और सरकार इसकी जांच भी करा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details