जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सबसे अधिक संक्रमित मामले राजधानी जयपुर से सामने आ रहे हैं. वही जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 2000 से अधिक पहुंच गई है. सोमवार 5 अप्रैल को जयपुर में सर्वाधिक 528 संक्रमण के मामले सामने आये. जयपुर के कई एरिया कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके हैं. जिनमें चिकित्सा विभाग ने सैंपलिंग और मरीजों को ट्रेसिंग का काम बढ़ा दिया है.
जयपुर की बात की जाए तो मानसरोवर, मालवीय नगर, वैशाली नगर, झोटवाड़ा और अजमेर रोड इलाकों में सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने इन क्षेत्रों में फोकस बढ़ा दिया है. 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक के आंकड़ों की बात की जाए तो सबसे अधिक मामले मालवीय नगर और मानसरोवर क्षेत्र में देखने को मिले हैं. हालांकि इनके अलावा भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां बीते 5 दिन में संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है.
1 से 5 अप्रैल के बीच जयपुर में कहां कितने केस सामने आये
- मानसरोवर इलाके से 131 केस
- मालवीय नगर से 160 केस
- अजमेर रोड से 74 केस
- झोटवाड़ा से 94 केस
- वैशाली नगर से 94 केस
- बनी पार्क क्षेत्र से 52 केस सामने आये