जयपुर.प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी इसकी जद में आ गया है. भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित एक अन्य कार्मिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं (Rajasthan BJP leaders Corona Infected).
चंद्रशेखर ने कोरोना के जुड़ी अपनी जांच कराई थी. जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं. चंद्रशेखर के अलावा उनके स्टाफ के लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में तैनात अन्य कर्मचारियों की भी एतिहातन कोरोना की जांच करवाई जा रही है. हाल ही में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते वहां होकर आए थे. इस दौरान वहां भाजपा से जुड़े कई कार्यकर्ता और राजनेता भी उनके संपर्क में आए थे. जयपुर में भी कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता लगातार उनके संपर्क में रहे हैं.
यह भी पढे़ं.Rajasthan Politicians Violating Covid Norms : डोटासरा ने पकड़ी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया की राह...
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया फिलहाल अस्वस्थ हैं (Corona Case in Rajasthan BJP Headquarter). पूनिया को सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ बदन दर्द की भी शिकायत है (Poonia have corona symptoms). प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर के संगठनात्मक प्रवास पर पूनिया गए हैं. सतीश पूनिया मंगलवार रात को जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना जांच के लिए सैंपल दे दिया है. जिसकी जांच रिपोर्ट बुधवार को आएगी. पूनिया पिछले एक पखवाड़े से अलग-अलग जिलों के संगठनात्मक दौरे पर हैं. यही कारण है कि वे इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन और भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के संपर्क में भी आए हैं.
सतीश पूनिया दो बार हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कोरोना की पहली लहर और दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उस दौरान भी वह लंबे समय तक बीमार रहे थे. हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और एक जनप्रतिनिधि होने के कारण अमूमन उनका मेलजोल दिन भर में हजारों लोगों से होता है. यही कारण है कि कोरोना महामारी के दौरान वह पिछली बार कोरोना की चपेट में आए थे.