जयपुर. प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान जमकर पतंग उड़ाई जा रही है. पुलिस प्रशासन को आशंका है कि पतंगबाजी का ये शौक जयपुर में कोरोना का जहर और ना घोल दे. इसको देखते हुए राजधानी में पतंग उड़ाने पर रोक लगाकर ड्रोन से निगरानी रखने की बात की जा रही है. हालांकि जयपुर के पतंगबाज अभी भी लापरवाह बने हुए हैं. यही वजह है कि शाम होने के साथ ही शहरवासी छतों पर और उनकी पतंगे आसमान में होती हैं.
कोरोना को हराने के लिए हर जगह सफाई और सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. लेकिन जयपुर वासियों की एक भूल या यूं कहा जाए एक शौक कोरोना की इस जंग में उन पर भारी पड़ सकती है. लॉकडाउन के पहले दिन से ही राजधानी के आसमान पर सैकड़ों पतंगे नजर आ रहीं हैं. सूरज की तपिश कम होने के साथ ही शहरवासी घर की छतों पर आ जाते हैं. उसके बाद वो काटा का शोर शुरू हो जाता है. खास करके राजधानी के परकोटा क्षेत्र में ये नजारा आसानी से देखा जा सकता हैं. लेकिन परकोटा वहीं क्षेत्र है जहां से प्रदेश के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं.
पढ़ेंःमुख्यमंत्री गहलोत ने अक्षय तृतीया पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- घर में मनाएं त्योहार