जयपुर.नगर निगम मुख्यालय में बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में ग्रेटर नगर निगम आयुक्त दिनेश यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि सफाई के मामले में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शहर में कहीं भी गंदगी मिली या डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था सुचारू नहीं मिली, तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शहर को साफ रखना प्राथमिक जिम्मेदारी है. जो अधिकारी/कर्मचारी इस काम में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं हेरिटेज नगर निगम आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने की शिकायत पर नाराजगी जताते हुए ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी. इस दौरान निगम आयुक्तों ने पीएमओ, सीएमओ संपर्क पोर्टल और हेल्पलाइन पर दर्ज पुराने प्रकरणों का निस्तारण अब तक नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को लताड़ लगाई.
पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल की ओर से जिला मुख्यालय पर पढ़ा जाएगा संदेश