जयपुर. कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए अब रेलवे स्टेशन, कच्ची बस्ती और सब्जी मंडियों में मास्क वितरण का काम किया जा रहा है. साथ ही स्थानीय निवासियों, दुकानदारों और आने वाले ग्राहकों को मास्क का प्रयोग करने और कोरोना नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.
आंदोलन की जानकारी के लिए कोरोना जागरूकता ऐप वहीं नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा उन लोगों का डाटा भी कलेक्ट किया जाएगा, जिन्हें जागरूक किया जा रहा है. इस संबंध में नगर निगम के सभासद भवन में ग्रेटर और हेरिटेज निगमायुक्त ने संयुक्त रुप से बैठक ली. इस दौरान एडिशनल कमिश्नर ने राज्य सरकार द्वारा लांच की गई एप्लीकेशन की भी विस्तृत जानकारी दी.
इस संबंध में ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर दिनेश यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना के खिलाफ 2 अक्टूबर से जन आंदोलन की शुरुआत की गई थी. तभी से सभी नगरीय निकाय लगातार लोगों को हाथों को सैनिटाइज करने, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करने और मास्क वितरण का काम कर रहे हैं. वहीं अब राज्य सरकार द्वारा एक नई एप्लीकेशन डाउनलोड की गई है.
ये पढ़ें:इकोलॉजिकल जोन में अवैध कॉलोनियों को लेकर सख्त जेडीए प्रशासन
इस एप्लीकेशन का उद्देश्य है कि जिन लोगों को जागरूक किया जा रहा है, उनके मोबाइल नंबर और फोटो कैप्चर कर डिटेल अपलोड की जाए. ताकि उनसे संपर्क कर इस अभियान की सफलता की जानकारी लगाई जा सके और यदि कोई कमी रहती है तो उसे बेहतर किए जा सके. इसके साथ ही आज विभिन्न जोन में जागरूकता अभियान भी चलाया गया. साथ ही जल महल की पाल पर 'मास्क ही वैक्सीन है' स्लोगन की पेंटिंग्स बनाकर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया.