राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19: रामगंज से बुजुर्ग और बीमार की शिफ्टिंग, इलाके को 13 जोन में बांटकर किया सील - Corona Hotspot Ramganj Latest News

जयपुर में COVID- 19 से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र रामंगज में संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने क्षेत्र को 13 जोन में बांटकर नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. इसके तहत बुजुर्ग और बीमार लोगों की शिफ्टिंग भी शुरू कर दी गई है.

जयपुर रामगंज न्यूज, जयपुर न्यूज, जयपुर पुलिस, jaipur news, jaipur ramganj news, jaipur police
रामगंज को 13 जोन में बांट कर किया गया सील

By

Published : Apr 16, 2020, 7:56 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 10:59 AM IST

जयपुर. जिले में कोरोना के सबसे प्रभावित क्षेत्र रामंगज में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने क्षेत्र को 13 जोन में बांटकर नई रणनीति पर काम शुरू किया है. इन 13 जोन में ही बुधवार तक 365 से अधिक लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आ चुकी है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में कर्फ्यू की स्थिति को अपग्रेड कर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है.

रामगंज पर बड़ा फैसला

साथ ही आवश्यकतानुसार बुजुर्ग, बीमार और इच्छुक व्यक्तियों को वृहद स्तर पर सुविधा युक्त क्वारेंटाइन सेंटर्स में शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. साथ ही क्षेत्र के लोगों को राशन के लिए कोई समस्या न हो इसके लिए करीब 8 हजार घरों में निशुल्क राशन सामंग्री पहुंचाई जा रही है.

आने जाने पर पाबंदी, उल्लघन पर होगी कार्रवाई

कोरोना संक्रमण से ज्यादा प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू की स्थिति को अपग्रेड कर इस तरह से सील कर दिया गया है कि, कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र से न तो बाहर जा सकेका और न ही प्रवेश कर सकेगा. इसकी निगरानी के लिए आरएसी की कम्पनियां लगाई गई हैं.

चारदीवारी में रामगंज के कुछ क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले अत्यधिक संख्या में पाए जाने के कारण चार दरवाजा चौक से रामगंज चौपड़, लुहारों के खुर्रा से मोती सिंह भोमियों का रास्ता, ठाकुर पचेवर के रास्ते से होते हुए रामगंज बाजार से धाबाई जी का रास्ता, पानों का दरीबा होते हुए मोती कटला और सुभाष चौक से चार दरवाजा चौक तक के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

इस क्षेत्र से बाहर जाने और बाहर से अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है. इस व्यवस्था का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 271 और आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत सजा का प्रावधान है.

पढ़ेंःचमगादड़ मनुष्य में नहीं पहुंचा सकते कोरोना वायरस : आईसीएमआर

8 हजार घरों में निशुल्क राशन का वितरण शुरू

क्षेत्र को सील किए जाने के साथ ही यहां के निवासियों के लिए राशन की पूरी व्यवस्था की गई है. क्षेत्र के करीब 8 हजार घरों में दो-दो किट राशन सामग्री (आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले आदि) निःशुल्क पहुंचाए जा रहे हैं, ताकि यहां रहने वालों को राशन की समस्या न हो. दूध, फल-सब्जी और गैस सिलैण्डर डिलीवरी के लिए 9887177430, 8302879599 पर सम्पर्क किया जा सकता है. वहीं अन्य किसी भी समस्या के लिए पुलिस कन्ट्रोल रूम नम्बर 0141-2661170 और 0141-2661676 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

बुजुर्ग और बीमारों की सेम्पलिंग को प्राथमिकता

सम्पूर्ण प्रभावित क्षेत्र में अग्रेसिव सैम्पलिंग प्रारम्भ की गई है. इस दौरान विशेष रूप से बुजुर्गों, कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों के सैम्पल लिए जाने पर जोर रहेगा. सैम्पल्स में जो व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव मिलेंगे, उनको क्वारेंटाइन किया जाएगा. निगम के 250 से अधिक कार्मिकों ने सम्पूर्ण सील किए गए क्षेत्र की सफाई और सेनेटाइजेशन का काम पूरा कर लिया गया है और आवश्यकता के अनुसार आगे भी सफाई और सेनेटाइजेशन काम जारी रहेगा.

Last Updated : Apr 16, 2020, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details