राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update: 24 घंटों में कोरोना के 5602 नए मामले आए, 19 की मौत...राजधानी में मिले 916 केस

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार (Covid 19 Active Cases in Rajasthan) में अब कमी आ रही है जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार की चिंता कुछ कम हो रही है. शनिवार को प्रदेश में संक्रमण के 5602 नए मामले दर्ज (5602 new corona cases found in Rajasthan) किए गए हैं.

Rajasthan Corona Update
Rajasthan Corona Update

By

Published : Feb 5, 2022, 8:57 PM IST

जयपुर. प्रदेश में शनिवार को 5602 कोरोना पॉजिटिव मरीज (Covid 19 Active Cases in Rajasthan) मिले और 19 संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 916 नए संक्रमित मिले. प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले कई दिनों से कम हो रही है. प्रदेश में शनिवार को 5602 नए मरीज मिले.

पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 19 मौतें हुई है, इनमें से सबसे अधिक 6 मरीज जयपुर के है. इसके अलावा बाड़मेर में एक, भीलवाड़ा में एक, बीकानेर में दो, जोधपुर में एक, करौली में एक, पाली में एक, सीकर में दो, सिरोही में 3, उदयपुर में एक मरीज की मौत हुई. प्रदेश में अब तक मौत का आंकड़ा 9372 तक पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ें- Corona Fake Report Case In Jaipur : कोरोना की फर्जी रिपोर्ट से क्लेम लेने के मामले में अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

राजधानी जयपुर में शनिवार को 916 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राजधानी के अलावा अजमेर में 203, अलवर में 465, बांसवाड़ा में 78, बारां में 102, बाड़मेर में 57, भरतपुर में 111, भीलवाड़ा में 257, बीकानेर में 134, बूंदी में 48, चित्तौड़गढ़ में 115, चूरू में 69, दौसा में 63, धौलपुर में 61, डूंगरपुर में 58, गंगानागर में 311, हनुमानगढ़ में 171, जैसलमेर में 68, जालोर में 12, झालावाड़ में 145, झुंझुनू में 170, जोधपुर में 615, करोली में 49, कोटा में 138, नागौर में 194, पाली 158, प्रतापगढ़ में 94, राजसंमद में 103 सवाई माधोपुर में 58, सीकर में 177, सिरोही में 86, टोंक में 75 और उदयपुर में 341 पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं.

यह भी पढ़ें- Corona In Jodhpur : 50 से ज्यादा स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित

प्रदेश में शनिवार को 51143 एक्टिव केस रहे और 9309 मरीज ठीक हुए. जयपुर में सबसे अधिक 12687 एक्टिव केस रहे. प्रदेश अब तक 1240673 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1180158 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details