राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोर ग्रुप करेगा 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान की मॉनिटरिंग, आदेश जारी - Jaipur News

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरी के खिलाफ शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू किया जा रहा है. यह अभियान 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलाया जाएगा. जिसकी मॉनिटरिंग कोर ग्रुप करेगा. इस संबंध में मुख्य सचिव ने आदेश जारी किया है.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, जयपुर न्यूज, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, Chief Secretary Rajiv Swaroop
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

By

Published : Oct 24, 2020, 4:10 AM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर 26 अक्टूबर से प्रदेशभर में मिलावटखोरी के खिलाफ शुरू होने वाले ’शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान के बेहतर संचालन एवं मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर पर कोर ग्रुप गठित किया गया है. यह ग्रुप अभियान के जिला स्तरीय प्रबंधन समितियों और स्थानीय जांच दलों की निगरानी और समन्वय करेगा. मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं.

मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस अभियान की अवधि 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक रहेगी. ’शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान के दौरान, दूध, मावा, पनीर, मिठाइयों, दूध से बने अन्य उत्पादों, आटा, बेसन, खाद्य तेल एवं घी, सूखे मेवे, मसालों, अन्य खाद्य पदार्थो तथा बाट और माप की जांच को प्राथमिकता दी जाएगी.

संचालन, प्रबंधन और प्रबोधन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का कोर ग्रुप

राज्य व्यापी अभियान के सुचारू संचालन, प्रबंधन एवं प्रबोधन के लिए राज्य स्तर पर गठित कोर ग्रुप में गृह और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागों के प्रमुख शासन सचिव और खाद्य एवं आपूर्ति तथा पशुपालन एवं डेयरी विभागों के शासन सचिव शामिल हैं. यह कोर ग्रुप जिला स्तरीय प्रबंधन समितियों एवं जिला कलेक्टर से निरंतर संपर्क रखकर अभियान की अवधि में खाद्य पदार्थो में मिलावट कर प्रदेशवासियों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले खाद्य-पदार्थ उत्पादकों, थोक विक्रेताओं और बड़े खुदरा विक्रेताओं के विरूद्ध मौके पर ही सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. साथ ही अभियान के संदर्भ में विधिक कार्रवाई की लगातार मॉनिटरिंग कर अपराधियों और मिलावटखोराें को सजा दिलवाना सुनिश्चित करेगा.

ये पढ़ें:कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक लाने से पहले गहलोत संविधान और कानून की ले जानकारी: अर्जुन राम मेघवाल

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रबंधन समिति गठित

अभियान के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रबंधन समिति गठित की गई हैं. इस समिति में जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), जिला रसद अधिकारी प्रबंध निदेशक जिला डेयरी, उप विधि परामर्शी तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं. समिति ऐसे खाद्य-पदार्थ उत्पादकों, थोक विक्रेताओं और बड़े खुदरा विक्रेताओं को चिन्हित करेगी, जिनके यहां मिलावट की संभावना अधिक हो. समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार जिले में अभियान के तहत गठित जांच दलों द्वारा जांच की कार्रवाई की जाएगी. समिति दैनिक आधार पर जांच के लिए संग्रहित किए गए नमूनों, उनकी टेस्टिंग रिपोर्ट मौके पर नष्ट की गई सामग्री, दर्ज की गई एफआईआर की कार्रवाई की समीक्षा भी करेगी. समिति द्वारा दिन भर की कार्रवाई की रिपोर्ट राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष को भेजी जाएगी.

ये अधिकारी करेंगे जांच दल का नेतृत्व

आदेश के अनुसार, ’शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों का एक संयुक्त दल बनाया जाएगा. इस जांच दल का नेतृत्व उपखण्ड अधिकारी अथवा विकास अधिकारी, तहसीलदार अथवा राज्य प्रशासनिक सेवा के अन्य अधिकारी करेंगे. पुलिस उपाधीक्षक अथवा पुलिस निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी, विधिक माप विज्ञान अधिकारी और डेयरी के प्रतिनिधि दल के सदस्य होंगे. प्रत्येक जिले कलेक्टर आवश्यकतानुसार जांच दलों की संख्या का निर्धारण करेंगे.

ये पढ़ें:मीणा-मीना विवाद के स्थायी समाधान के लिए CM से मिले 3 विधायक

जांच दल जिला कलेक्टर द्वारा निर्धारित संस्थाओं निरीक्षण कर नमूने लेंगे और निकटस्थ फूड टेस्टिंग लैब में नमूनों की जांच करवाकर मौके पर कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. प्रतिदिन कार्वाई की संक्षिप्त रिपोर्ट नोडल अतिरिक्त जिला कलेक्टर और सीएमएचओ को उपलब्ध कराई जाएगी. अभियान के तहत प्रतिदिन लिये गए नमूनों की आयुक्त खाद्य सुरक्षा के माध्यम से मुख्य खाद्य विश्लेषक द्वारा समय पर जांच कर जिलेवार और लैबोरेटरीवार सूचनाएं राज्य नियंत्रण कक्ष में भेजी जाएंगी.

सूचना देने वालों को मिलेगा 51 हजार प्रोत्साहन रा​शि

अभियान की अवधि में खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वाले उत्पादकों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सूचना देने वालों को 51,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. मिलावट की जांच के उपरान्त फूड टेस्टिंग लैब में नमूने में मिलावट प्रमाणित पाए जाने के बाद जिला कलेक्टर द्वारा सूचना देने वालों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी. मिलावटखोरों में भय व्याप्त करने और सूचना देने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए अभियान के अंतर्गत की जाने वाली कड़ी कार्रवाई का समुचित प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details