राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सहकारिता मंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री को लिखा पत्र, किसानों को MSP पर खरीद का लाभ दिए जाने की मांग - सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना खबर

प्रदेश के सहकारिता मंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने समर्थन मूल्य पर होने वाली जींस खरीद का लाभ सभी किसानों को दिए जाने की मांग की है.

jaipur news in hindi, jaipur news
jaipur news in hindi, jaipur news

By

Published : Jun 2, 2020, 2:50 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर समर्थन मूल्य पर होने वाली जींस खरीद का लाभ सभी किसानों को दिए जाने की मांग की है. वहीं आंजना ने केंद्र सरकार की ओर से खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि को स्वागत योग्य कदम बताया है.

पत्र के जरिए आंजना ने केंद्र सरकार से यह भी आग्रह किया है कि इस संबंध में केंद्र सरकार कोई नीति बनाए ताकि समर्थन मूल्य की खरीद में प्रत्येक किसान से एक निश्चित मात्रा में उपज की खरीद हो सके. सहकारिता मंत्री ने बताया कि भारत सरकार की ओर से खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि स्वागत योग्य कदम है और इसका फायदा किसानों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुना करना चाहती है. वहीं दूसरी तरफ किसानों का बहुत बड़ा तबका सरकार की योजनाओं से वंचित है. ऐसे में समान नीति बनाकर सभी किसानों को लाभ पहुंचाया जाना चाहिए.

आंजना के अनुसार समर्थन मूल्य खरीद में किसी भी राज्य की उपज का 25% ही खरीदा जाता है. केंद्र सरकार की ओर से इस नियम में 10 से 20% किसान ही अपनी उपज एमएसपी पर बेच पाते हैं. ऐसे में किसानों का बड़ा वर्ग बाजार में औने-पौने दाम पर फसल बेचने को मजबूर होता है और उसकी आय में बढ़ोतरी भी नहीं हो पाती है. इसलिए कोरोना महामारी देखते हुए एमएसपी का लाभ सभी किसानों को मिले इसके लिए केंद्र सरकार को जल्द ही कदम उठाने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details