राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसानों के पैसों से चांदी के सिक्के बांटने का मामला...सहकारिता मंत्री ने मांगी 2 दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान सरकारी बैंक की आमसभा में शामिल सदस्यों को चांदी के सिक्के बांटने के मामले में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने प्रमुख शासन सचिव से दो दिन में रिपोर्ट मांगी है. आंजना का कहना है कि जब कोरोना काल में सीएम गहलोत मितव्ययिता से काम करने के निर्देश दे रहे हैं, तब इतने महंगे उपहार देने की क्या जरूरत है.

Cooperative Minister Udaylal Anjana, case of distributing silver coins in Apex Bank
किसानों के पैसों से बंटे चांदी के सिक्कों के मामले में सहकारिता मंत्री ने मांगी 2 दिन में रिपोर्ट

By

Published : Dec 22, 2020, 10:21 PM IST

जयपुर. राजस्थान राज्य सहकारी बैंक यानी अपेक्स बैंक की आम सभा में बैंक के अध्यक्ष और राज्य स्तरीय पदाधिकारियों को उपहार बांटने के मामले में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा से दो दिन में रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि बैंक के अध्यक्ष और राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैंक प्रशासक रहे 7 जिलों के जिला कलेक्टरों को उपहार में 250 ग्राम के सिक्के बांटे गए थे.

किसानों के पैसों से बंटे चांदी के सिक्कों के मामले में सहकारिता मंत्री ने मांगी 2 दिन में रिपोर्ट

सहकारिता मंत्री ने प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा को निर्देश दिया है कि वे इस पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट आगामी 2 दिनों में उन्हें सौंपें. आंजना के अनुसार रिपोर्ट आने के बाद वे इस मामले में कोई कार्रवाई करेंगे. अंजना के अनुसार कोरोना काल में जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद मितव्ययिता से काम करने के निर्देश दे रहे हैं और मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री इसका आत्मसात कर रहे हैं, तब अपेक्स बैंक अधिकारियों को किसानों की गाढ़ी कमाई से चलने वाले इस बैंक की बैठक में इतने महंगे उपहार देने की आवश्यकता कहां थी. मंत्री ने भी इस मामले को गंभीर माना है और फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

यह है पूरा मामला...

पिछले दिनों से प्रमुख सचिव और बैंक के प्रशासक कुंजी लाल मीणा की अध्यक्षता में अपेक्स बैंक की आम सभा हुई, जिसमें सभी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष और राज्य स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में कोरोना के चलते वर्चुअल तरीके से सदस्य अपने जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए इन सभी को उपहार के स्वरूप 250-250 ग्राम के चांदी के सिक्के दिए गए. चांदी के सिक्के सदस्यों के साथ ही विभाग के कई सदस्यों को भी बांटे गए. बैठक में 21 सदस्य ही शामिल हुए थे, लेकिन चांदी के सिक्के 40 से अधिक लोगों को बांट दिए गए. इनमें 7 कलेक्टर भी शामिल हैं, जिन्हें ये सिक्के उपहार स्वरूप दिए गए. यह सभी कलेक्टर केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रशासक के तौर पर शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details