राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सहकारी बैंक कर्मियों को सताया कोरोना का डर, टेस्ट के लिए लिखा पत्र

लगातार सामने आ रहे कोरोना मामले के बाद अब सहकारिता विभाग में तैनात कर्मचारियों के मन में भी कोरोना वायरस का डर सताने लगा है. यही कारण है कि सहकारी बैंक कर्मियों की यूनियन एसोसिएशन ने प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखकर कोरोना टेस्ट करवाने की मांग की है.

By

Published : Dec 3, 2020, 3:56 PM IST

jaipur news, cooperative bank, corona virus case
सहकारी बैंक कर्मियों को सताया कोरोना का डर

जयपुर.प्रदेश का सहकारिता विभाग इन दिनों कोरोना की चपेट में है. लगातार सामने आ रहे कोरोना मामले के बाद अब यहां तैनात अन्य कर्मचारियों के मन में भी कोरोना वायरस का डर सताने लगा है. यही कारण है कि सहकारी बैंक कर्मियों की यूनियन एसोसिएशन ने बैंक एमडी और विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखकर प्रधान कार्यालय में कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कैंप लगवाने की मांग की है.

सहकारी बैंक कर्मियों को सताया कोरोना का डर

एसोसिएशन के महासचिव सूरजभान सिंह आमेरा ने इस संबंध में प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा को पत्र लिखा है. मीणा ने कहा कि अपेक्स बैंक प्रधान कार्यालय में ही अब तक 30 लोग और मालवीय नगर सहकार भवन जवाहर नगर सहित अन्य शाखाओं में बड़ी संख्या में सहकारी बैंक के कर्मचारियों का स्टाफ संक्रमित हो चुका है. ऐसे में जरूरी है कि सभी बैंक स्टाफ की कोरोना वायरस के लिए विभाग की ओर से बैंक परिसर में ही कोरोना के लिए कैंप भी लगवाना चाहिए, ताकि स्टाफ को किसी प्रकार का कोई जोखिम या असुविधा नहीं हो.

यह भी पढ़ें-भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी हुई कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. वहीं सहकारिता विभाग की विभिन्न शाखाओं में कई कर्मचारी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. यही कारण है कि सहकारिता से जुड़े और उसकी शाखाओं में तैनात कर्मचारी कार्यालय में ही कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कैंप लगाए जाने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details