राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत के बजट पिटारे से सहकारिता विभाग को मिली ये सौगातें - rajasthan budget 2020

गहलोत सरकार का वित्तीय बजट गुरूवार को विधनासभा में पेस किया गया. बता दें कि इस बजट में सहकारिता क्षेत्र में भी कई घोषणाएं की गई हैं. साथ ही किसानों के लिए 1 हजार 8 सौ करोड़ का फसली ऋण दिए जाने का वादा इस बजट में किया गया.

जयपुर न्यूज, rajasthan news, budget 2020
गहलोत के बजट पिटारे से सहकारिता विभाग को मिली यह सौगातें

By

Published : Feb 20, 2020, 8:32 PM IST

जयपुर.प्रदेश सरकार के आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में सहकारिता क्षेत्र में भी कई घोषणाएं की गई हैं. गुरुवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री का बजट पिटारा खुला तो सहकारिता विभाग से जुड़ी भी कई घोषणाएं की गई. खासतौर पर पहली बार किसानों को 1 हजार 8 सौ करोड़ का फसली ऋण दिए जाने का वादा इस बजट में किया गया. साथ ही साल 2020-21 में ब्याज अनुदान के रूप में केंद्रीय सहकारी बैंकों को 534 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

गहलोत के बजट पिटारे से सहकारिता विभाग को मिली यह सौगातें

पढ़ेंःराजस्थान बजट-2020: मुख्यमंत्री के बजट पिटारे से गृह विभाग को मिली ये 4 नई सौगातें

वहीं, 4 वर्षों में चरणबद्ध तरीके से 2000 नवीन जीएसएस का गठन किये जाने का वादा भी किया गया है. इसी तरह आगामी वर्ष 500 चयनित पैक्स लेम्प्स को विकसित कर इन्हें सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा. बजट में चयनित जी.एस.एस.केवी.एस.एस और उपभोक्ता भंडारों में कुल 130 गोदाम 22 करोड़ रुपये से बनाए जाने की घोषणा भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details