जयपुर. कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे (Coonoor Helicopter Crash) में CDS बिपिन रावत ( CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) के साथ शहीद हुए राजस्थान के सपूत स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव के परिवार को राजस्थान की गहलोत सरकार एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देगी. सीएम गहलोत ने इसकी घोषणा कर दी है.
कुलदीप राव CDS बिपिन रावत को लेकर जा रहे हेलिकॉप्टर के को-पायलट थे. एयरफोर्स के बेहतरीन पायलट रहे स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह झुंझुनूं के घरड़ाना खुर्द गांव के रहने वाले थे. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मीडिया को जारी प्रेस नोट के अनुसार गहलोत सरकार ने शहीद कुलदीप सिंह राव के परिवार को 1 करोड़ सहायता राशि देने का निर्णय लिया है. दरअसल पांच दिन पहले तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में झुंझुनूं का लाल भी शहीद हुआ था. रविवार को ही शहीद कुलदीप का उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था.
पढ़ें :coonoor helicopter crash : शहीद कुलदीप सिंह राव का पार्थिव शरीर पहुंचा झुंझुनू