जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे (Coonoor Helicopter Crash) में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh death) निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उनके निधन के बारे में जानकर गहा दुख हुआ. उन्होंने शोक संतप्त उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी उनके साथ खड़े हैं और उनके दुख में शामिल है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कुन्नूर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. गहलोत ने कहा कि वे मजबूत रहे लेकिन जिंदगी की जंग हार गए. हम सभी इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं. उनका दुख साझा करते हैं.