जयपुर.दोपहर की तेज धूप अब आग उगलने लगी है. इससे बचने के लिए लोगों को कूलर और एसी की आवश्यकता होती है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन जैसी स्थिति बनी हुई है. वहीं प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. ऐसे में अब कूलर व्यापारियों को चिंता सता रही है.
कोरोना वायरस की बलि चढ़ा कूलर व्यवसाय गोदामों में करोड़ों का माल रखा है. बाजार में अनुमानित बुकिंग के अनुसार माल तैयार हो चुका है. जब डिलीवरी की बारी आई, तो कोरोना महामारी के कारण माल गोदाम में ही रखा हुआ है. व्यापारी आबिद हुसैन ने बताया यह पहली संकट की स्थिति निर्मित हुई है, जिसके लिए किसी को भी दोषी ठहराया नहीं जा सकता.
दुगने से तीन गुना दामों में मिल रही कूलर की टाटी:
गर्मी बढ़ते ही अब लोगों को कूलर एसी की याद आने लगी है. जिन लोगों के घरों में कूलर बंद रखे हैं, उन लोगों ने कूलर निकाल कर उसकी साफ-सफाई शुरू कर दी है. वहीं जिन लोगों के कूलर की टाटी खराब हो गई है. वह परेशान हो रहे हैं. बाजार बंद होने के कारण लोगों को कूलर की टाटी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. वहीं जहां मिल रही है, वह दुगने से तीन गुना दाम में बेच रहे हैं.
टेक्नीशियन वसूल रहे मनमाने दाम:
बढ़ती गर्मी को देखते हुए कूलर और एसी ठीक करने वाला टेक्नीशियन भी आसानी से नहीं मिल पा रहा है. जो टेक्नीशियन कूलर ठीक करने घरों तक पहुंच रहे हैं, वह भी लॉकडाउन के चलते मनमाने दाम वसूल रहे हैं.
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में कूलर की तकरीबन 2000 दुकान है. यह सभी दुकानें लॉकडाउन के कारण बंद हैं. दुकानदारों के पास कूलर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम से संबंधित ग्राहकों के रोजाना फोन आते हैं. ऐसे में दुकानदार ग्राहकों को लॉकडाउन का हवाला देते हुए मना कर रहे हैं.