जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मंगलवार जयपुर में युवा आक्रोश रैली हुई. अपने नेता राहुल गांधी को खुश करने के लिए प्रदेश कांग्रेस और गहलोत सरकार ने कोई कमी नहीं रखी. खास बात की थी कि इस रैली में संख्या बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से कॉलेजों की छुट्टी करी गई और स्टूडेंट्स को रैली में लाया गया, लेकिन जब राहुल गांधी की आक्रोश रैली को लेकर स्टूडेंट से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की तो, उन्होंने कहा कि वह मोदी समर्थक हैं, लेकिन उन्हें जबरन इस रैली में लाया गया है.
रैली में स्टूडेंट्स का कहना था कि वह तो केंद्र की मोदी सरकार और उनकी नीतियों को समर्थन देते हैं. खासतौर से नरेंद्र मोदी को पसंद करते हैं, लेकिन उन्हें इस रैली में जबरन लाया गया है. वह अपनी मर्जी से इस रैली में नहीं आए. कुछ स्टूडेंट्स का कहना था कि वह तो इस रैली के जरिए एंटरटेनमेंट करने आए हैं, जबकि कुछ स्टूडेंट का कहना था कि वह देखना चाहते हैं कि क्या इस रैली में इकोनॉमिक पर बात की जाती है, उसमें कितनी सच्चाई होती है.