जयपुर.पंचायत राज चुनाव के परिणामों से भाजपा को भले ही झटका लगा हो, लेकिन जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव में भाजपा ने जयपुर सहित कई स्थानों पर कांग्रेस के साथ खेला कर दिया है.
जयपुर में भाजपा ने कांग्रेस के बागी की मदद से जिला प्रमुख की कुर्सी कांग्रेस के खाते से छीन ली. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के विधानसभा क्षेत्र आमेर की दो पंचायत समितियों में भी भाजपा ने पूर्ण बहुमत न होने के बावजूद रणनीतिक कौशल के जरिए अपना प्रधान बना लिया.
कांग्रेस को जोर का झटका धीरे से...
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के अनुसार इन चुनावों में कांग्रेस को जोर का झटका धीरे से लगा है. पूनिया ने कहा कि अब तक कांग्रेस के नेता इन चुनावों में खेला होने की बात करते थे, लेकिन अब कांग्रेस के साथ ही इन चुनावों में खेला हो गया. सतीश पूनिया ने कहा यह भाजपा के कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तानाशाही और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ बने माहौल का परिणाम है.
सत्ता के दुरुपयोग से जनता को डराया, लेकिन...
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि मौजूदा चुनाव में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता का जमकर दुरुपयोग किया और जनता को डराने का काम ही किया. लेकिन जनप्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ मैंडेट देकर यह साफ कर दिया कि अब कांग्रेस की राजस्थान से विदाई तय है. सतीश पूनिया ने यह भी कहा कि जिस तरह के परिणाम पंचायत राज चुनाव में आए थे, उसमें यह साफ था कि 200 जिला परिषद सीटों में से केवल 99 ही कांग्रेस को मिली. मतलब आधे से ज्यादा मैंडेट उनके खिलाफ था. अब जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान के चुनाव में यह साबित भी हो गया है.