राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan 12th Board Exam: परीक्षा में कांग्रेस से जुड़े सवाल पूछने पर बिफरी भाजपा - Rajasthan hindi news

राजस्थान बोर्ड में कक्षा 12वीं के पॉलिटिकल साइंस के पेपर में कांग्रेस पार्टी (Controversy over Rajasthan 12th Board Political Science exam) से जुड़े सवाल पूछने के मामले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने आपत्ति जताते हुए कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने बयान जारी कर कांग्रेस सरकार पर शिक्षा का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है.

Ramlal Sharma statement on Congress party
राजस्थान बोर्ड परीक्षा में पूछे गए कांगेस पार्टी से जुड़े सवाल

By

Published : Apr 22, 2022, 1:34 PM IST

जयपुर. राजस्थान बोर्ड में कक्षा 12वीं के पॉलिटिकल साइंस के पेपर में कांग्रेस पार्टी से जुड़े सवाल पूछने के मामले (Questions asked related to Congress party in Rajasthan board exam) में भाजपा ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार अब स्कूली बच्चों को भी कांग्रेस के महिमामंडन का पाठ पढ़ा रही है, जो बेहद निंदनीय है. शर्मा ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शिक्षा का भी राजनीतिकरण कर दिया है. उन्होंने परीक्षा प्रश्नपत्र तैयार करने वाले शिक्षाविद और अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है.

शर्मा ने कहा कि सरकार बच्चों को कांग्रेस की उपलब्धियां पढ़ा कर आखिर क्या मैसेज देना चाह रही है. भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए. पॉलिटिकल साइंस के पेपर में जो समसामयिक प्रश्न हैं वही पूछा जाए, न कि किसी राजनीतिक दल के महिमामंडन से जुड़े सवाल. गौरतलब है कि गुरुवार को हुए राजस्थान 12वीं कक्षा बोर्ड के पॉलिटिकल साइंस से जुड़े प्रश्न पत्र में 6 सवाल सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस से जुड़े थे. वहीं पेपर में एक सवाल कम्युनिस्ट पार्टी के विभाजन और एक सवाल बहुजन समाज पार्टी से जुड़ा था. संभवतः ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी सत्ताधारी दल के बारे में इतने सवाल पूछे गए हों. अब भाजपा से मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने का काम कर रही है.

बोर्ड के पेपर में कांग्रेस से जुड़े सवालों पर बिफरी भाजपा

पढ़ें-CBSE: 2022-23 का 'करिकुलम' जारी, अब फिर से साल में एक बार होगी बोर्ड परीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details