जयपुर. अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के गुर्जर होने के प्रमाण दिए हैं. अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने शुक्रवार को जयपुर में प्रेस वार्ता कर कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान गुर्जर समाज से ताल्लुक रखते थे और उन्होंने दावा किया है कि इसके प्रमाण Emperor Prithviraj Chauhan Belongs to Gurjar Society) पृथ्वीराज विजय महाकाव्य में भी मिलते हैं. वहीं, चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि फिल्म पृथ्वीराज में पृथ्वीराज को गुर्जर नहीं दिखाया गया या फिर तथ्यों से किसी तरह की कोई छेड़खानी की गई तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इस मौके पर आचार्य वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि (Akhil Bhartiya Veer Gurjar Mahasabha on Prithviraj Chauhan) कदवाहा और राजोर के शिलालेखों में, तिलक मंजरी, सरस्वती कंठाभरण, पृथ्वीराज विजय आदि के शिलालेखों में पृथ्वीराज के गुर्जर होने के प्रमाण मिले हैं. उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज विजयराजमहाकाव्यम में भी इसका वर्णन देखने को मिलता है. अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने यह भी दावा किया है कि पृथ्वीराज विजय महाकाव्य में तराइन के प्रथम युद्ध में पृथ्वीराज चौहान की मोहम्मद गौरी पर विजय का वर्णन है.