राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद - जयपुर आम रास्ता विवाद

जयपुर के चाकसू उपखण्ड में टूटोली अंकेशपुरा गांव में आम रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया. पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश वार्ता की है. लेकिन, कोई हल निकल नहीं पाया है.

अंकेशपुरा गांव में आम रास्ते का विवाद

By

Published : Aug 17, 2019, 1:42 PM IST

चाकसू (जयपुर). ग्राम पंचायत टूटोली अंकेशपुरा गांव में आम रास्ते को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा गांव में अतिक्रमण कर ढाणी में आने-जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया. जबकि खसरा भूमि नम्बर 270 जेडीए द्वारा आम रास्ता है.

अंकेशपुरा गांव में आम रास्ते का विवाद

शिकायतकर्ता पक्ष से ग्रामीण रामफूल चौधरी ने बताया कि सुबह भी रास्ते का विवाद बढ़ता देख चाकसू थाना पुलिस एसएसओ बृजमोहन कविया मय पुलिस जाप्ते मौके पर पहुंचे. और दोनों ही पक्षों से समझाइश वार्ता की. इसके बावजूद भी कोई हल नहीं निकला पाया. पहले भी आम रास्ते को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई गई थी.

यह भी पढ़ें- सोमकला आम्बा बांध में पानी की आवक, 2 गेट खोले गए

एसएसओ बृजमोहन कविया ने बताया कि एक पक्ष ने अपनी कब्जासुदा खातेदार भूमि बताकर कोर्ट स्टे ले रखा है. जबकि दूसरा पक्ष गांव में अतिक्रमण हटवाकर रास्ते की मांग कर रहा है. इस पर दोनों पक्षों हीं से रास्ते विवाद को लेकर समझाईश की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details