राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रिया पूनिया और RCA में विवाद! नहीं खेलना चाहती राजस्थान से, जानें वजह

अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट (International Women Cricket) में राजस्थान का नाम रोशन करने वाली प्रतिभावान खिलाड़ी प्रिया पूनिया (Cricketer Priya Poonia) और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricketer Association) के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया है. प्रिया ने आरसीए से एनओसी मांगते हुए किसी अन्य राज्य से खेलने की मंशा जाहिर की है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रिया पूनिया
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रिया पूनिया

By

Published : Jul 17, 2021, 1:38 PM IST

जयपुर.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रिया पूनिया अब घरेलू टूर्नामेंट राजस्थान से नहीं खेलेंगी. इसे लेकर प्रिया पुनिया ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी मांगी है और बताया जा रहा है कि प्रिया ने अन्य राज्य से घरेलू क्रिकेट खेलने की मंशा जाहिर की है. बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और प्रिया के बीच मनमुटाव चल रहा है.

राजस्थान के चूरू जिले की रहने वाली प्रिया कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. बीते साल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने एक कॉन्ट्रैक्ट प्रिया के साथ साइन किया था, जिसके बाद उन्हें राजस्थान की ओर से घरेलू टूर्नामेंट खेलना था लेकिन इसी बीच प्रिया ने अब अन्य राज्य से खेलने की मंशा जाहिर की है. यहां तक की उन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी भी मांगी है. बीते कुछ समय से प्रिया आरसीए की कार्यप्रणाली से खुश नहीं थी.

पढ़ें: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए लाहिरू की श्रीलंका की सीमित ओवर टीम में वापसी

आरसीए से मांगी थी मदद :हाल ही में कोविड-19 संक्रमण के चलते प्रिया पूनिया की मां का निधन भी हो गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा यह भी जा रहा है कि जब प्रिया की मां संक्रमण से ग्रसित हुई तो इलाज के लिए आरसीए से मदद भी मांगी गई थी. लेकिन किसी तरह की मदद उनके परिवार को नहीं मिल पाई. जिसके चलते प्रिया राजस्थान से नहीं खेलना चाहतीं. और अब आरसीए को पत्र लिखकर प्रिया ने अपनी मंशा जाहिर भी कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details