जयपुर.विधानसभा में पुलिस और जेल की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक मदन दिलावर एकाएक अपना आपा खो गए और सदन में ही सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गिरफ्तार करने की बात कहने लगे. सदन में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने इसका विरोध किया. साथ ही विधायक रीटा चौधरी ने यह तक कह दिया कि दिलावर का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और यह फ्रस्ट्रेट हो चुके हैं.
इससे पहले दिलावर ने कहा कि मुसलमान हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सोनिया और राहुल गांधी के इटली जाने की मांग की, जिस पर सदन में हंगामा हो गया. कांग्रेस विधायकों ने इस पर विरोध जताया. दिलावर ने कहा कि लुच्चे-लफंगों ने 50 लोगों को मार दिया. कांग्रेस को लोगों को मरवाने का काम बंद करना चाहिए. सोनिया और राहुल को इटली चला जाना चाहिए.