राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मदन दिलावर के सोनिया और गहलोत पर दिए बयान को लेकर हंगामा, कांग्रेस ने भी किया पलटवार - जयपुर न्यूज

विधानसभा में शुक्रवार को बीजेपी विधायक मदन दिलावर के बयान पर हंगामा हो गया. दिलावर सदन में ही सोनिया गांधी और अशोक गहलोत को गिरफ्तार करने की बात कहने लगे, जिस पर कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताया.

uproar in the assembly, जयपुर न्यूज
विधानसभा में मदन दिलावर के विवादित बोल

By

Published : Mar 6, 2020, 10:32 PM IST

जयपुर.विधानसभा में पुलिस और जेल की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक मदन दिलावर एकाएक अपना आपा खो गए और सदन में ही सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गिरफ्तार करने की बात कहने लगे. सदन में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने इसका विरोध किया. साथ ही विधायक रीटा चौधरी ने यह तक कह दिया कि दिलावर का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और यह फ्रस्ट्रेट हो चुके हैं.

विधानसभा में मदन दिलावर के विवादित बोल

इससे पहले दिलावर ने कहा कि मुसलमान हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सोनिया और राहुल गांधी के इटली जाने की मांग की, जिस पर सदन में हंगामा हो गया. कांग्रेस विधायकों ने इस पर विरोध जताया. दिलावर ने कहा कि लुच्चे-लफंगों ने 50 लोगों को मार दिया. कांग्रेस को लोगों को मरवाने का काम बंद करना चाहिए. सोनिया और राहुल को इटली चला जाना चाहिए.

पढ़ें-करीब 14 जिले में ओलावृष्टि से फसल खराब, स्पेशल गिरदावरी कराएगी सरकार

दिलावार के इस बयान पर कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताया. रीटा चौधरी ने कहा दिलावर फ्रस्ट्रेशन में हैं. इन्हें हिंदु मुसलमानों के अलावा कुछ नहीं दिखता. इस दौरान काफी देर हंगामा होता रहा. दिलावर यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि बारां में मंदिरों में पूजा नहीं करने दी जा रही है. यहां हजारों लोग धरना दे रहे हैं. गूंगी बहरी सरकार हमारी नहीं सुन रही है. आईईएस, आरएएस करोड़ों की रिश्वत खाते हैं. पकड़े जाने पर फिर निर्दोष साबित हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details