राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आयुर्वेद विभाग के कार्यालयों में स्थापित होंगे कंट्रोल रूम, चिकित्साकर्मियों के अवकाश तुरंत प्रभाव से निरस्त - चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक स्तर के कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे. मामले को लेकर चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा ​है कि राज्य का आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा विभाग कोराना महामारी से आमजन को बचाने के लिए पूर्ण रुप से प्रयासरत है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Medical and Health Minister Dr. Raghu Sharma
आयुर्वेद विभाग के कार्यालयों में स्थापित होंगे कंट्रोल रूम

By

Published : Apr 16, 2021, 10:39 PM IST

जयपुर.कोरोना महामारी के चलते आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक स्तर के कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे. जहां विभाग की ओर से किए जा रहे प्रतिदिन के कार्यों की जानकारी एकत्रित की जाएगी. इसके अलावा कोरोना महामारी के चलते चिकित्सा विभाग की ओर से सभी चिकित्साकर्मियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं.

मामले को लेकर चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा ​है कि राज्य का आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा विभाग कोराना महामारी से आमजन को बचाने के लिए पूर्ण रुप से प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव व जागरुकता सबंधी सरल और घरेलू उपाय की जानकारी विभाग के चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्रों से दी जाएगी. इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आयुर्वेद, होम्यापैथी और यूनानी विभाग की ओर से आमजन की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए काढ़ा वितरित किया जाए.

उन्होंने कहा ​कि कोविड-19 से सबंधित औषधियों को खरीदने और उनकी सप्लाई को तुरंत सुनिश्चित करने के भी आधिकारियों को निर्देश दिए गए है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना का फैलाव अधिक है वहां आयुर्वेदीय बचाव, रोकथाम और चिकित्सा के लिए विशेष कैम्प आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा ​आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी विभाग से सबंधित सभी दैनिक रिपोर्ट शाम छह बजे तक राज्य सरकार को भेजना अनिवार्य है.

पढ़ें-कोरोना का असर: 20 अप्रैल से 15 मई तक होने वाली अलवर सेना भर्ती 31 मई तक स्थगित

डॉ. शर्मा ने कहा कि राजस्थान आयुर्वेद विश्विद्यालय, जोधपुर और राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर को अपने संभाग में चल चिकित्सा शिविर आयोजित करेंगे. जहां नि:शुल्क औषधि वितरित की जाएगी. उन्होंने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग अपनी दोनों मोबाइल यूनिट के जरिए कैम्प आयोजित करेगा. उन्होंने कहा कि यह सभी कैम्प बिना किसी अवकाश के आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details