जयपुर.जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने और लॉकडाउन की स्थिति में शहर में समस्त जरूरी सामग्री की निर्बाध आपूर्ति व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर-4 में स्थापित नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों की राउंड दी क्लॉक ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए हैं.
आदेश के अनुसार नियंत्रण कक्ष में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपखंड मजिस्ट्रेट जयपुर शहर उत्तर ओम प्रभा प्रभारी रहेंगी. शाम 5:00 बजे से रात 1:00 बजे तक सहायक कलेक्टर द्वितीय जयपुर विष्णु गोयल और रात 1:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग राजेश डोगीवाल कंट्रोल रूम के प्रभारी होंगे.
इन अधिकारियों को नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को शिकायत पुस्तिका में दर्ज कराकर उनका जल्द निस्तारण करना होगा. साथ ही अन्य सभी संबंधित अधिकारियों एवं विभागों से संपर्क और समन्वय बनाकर प्रभावी तरीके से कार्रवाई करेंगे.